DU Admission 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय ने बढ़ायी दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख, अब 31 जुलाई तक करें अप्लाई

DU Admission 2020 एडमिशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को बढाकर 31 जुलाई किये जाने की जानकारी डीयू ने 19 जुलाई को दी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 01:00 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jul 2020 01:17 PM (IST)
DU Admission 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय ने बढ़ायी दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख, अब 31 जुलाई तक करें अप्लाई
DU Admission 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय ने बढ़ायी दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख, अब 31 जुलाई तक करें अप्लाई

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। DU Admission 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय में नये शैक्षणिक सत्र 2020-21 में विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। डीयू ने रविवार, 19 जुलाई नोटिस जारी करते हुए डीयू एडमिशन 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को बढाकर 31 जुलाई किये जाने की घोषणा की है। डीयू यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी कोर्सेस के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, du.ac.in पर विजिट करना होगा। साथ ही, उम्मीदवार नीचे दिये गये डॉयरेक्ट लिंक से भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय में नये शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जून को शुरु हुई थी। इस वर्ष अप्लीकेशन की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन रखा गया है और उम्मीदावर सम्बन्धित स्तर के लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जिसका ऑनलाइन माध्यमों से भुगतान किया जा सकता है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने मेरिट आधारित पाठ्यक्रमों के लिए 250 रुपये, प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्स के लिए 750 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया है। वहीं, आवेदन कैंसिल कराने के लिए 1000 रुपये का शुल्क भरना होगा।

कैसें करें डीयू एडमिशन 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन?

दिल्ली विश्वद्यालय के कॉलेजों में स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी कोर्सेस में दाखिले हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद एडमिशन से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर यूजी, पीजी या एमफिल/पीएचडी एडमिशन से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ओपेन हुए अप्लीकेशन पोर्टल पर न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके आवेदन ऑनलाइन जमा किये जा सकेंगे।

यहां देखें ऑफिशियल नोटिस

डीयू यूजी रजिस्ट्रेशन 2020

डीयू पीजी रजिस्ट्रेशन 2020

डीयू एमफिल या पीएचडी रजिस्ट्रेशन 2020

chat bot
आपका साथी