CBSE 10th &12th result 2019: देशभर के लाखों छात्र-छात्राएं रहें तैयार, मई में आएगा परिणाम

सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी के मुताबिक मूल्यांकन प्रक्रिया 15 अप्रैल तक समाप्त होगी। ऐसे में मई के तीसरे सप्ताह में 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा सकते हैं।

By JP YadavEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 08:40 AM (IST)
CBSE 10th &12th result 2019: देशभर के लाखों छात्र-छात्राएं रहें तैयार, मई में आएगा परिणाम
CBSE 10th &12th result 2019: देशभर के लाखों छात्र-छात्राएं रहें तैयार, मई में आएगा परिणाम

नई दिल्ली [राहुल मानव]। इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने अन्य राज्यों के मुकाबले परीक्षा परिणाम घोषित करने में बाजी मार ली है, लेकिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) भी ज्यादा पीछे नहीं रहने वाला है। इस कड़ी में सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम मई के तीसरे सप्ताह तक घोषित कर देगा। 

अनुराग त्रिपाठी के मुताबिक, उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर शिक्षक-शिक्षिकाएं लगातार काम कर रहे हैं। सीबीएसई इस वर्ष 1.70 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन देश में बने 3 हजार मूल्यांकन केंद्रों पर कर रही है। एक शिक्षक प्रतिदिन 8 घंटे में 25 मूल्यांकन करता है। इस बाबत उन्होंने उम्मीद जताई है कि मूल्यांकन की प्रक्रिया 15 अप्रैल तक समाप्त हो जाएगी। ऐसे में मई के तीसरे सप्ताह में सीबीएसई 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करने की स्थिति में होगा। 

यह भी जानें

इस वर्ष 213 विषय और 55 स्किल सब्जेक्ट की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न कराई गई है, जिससे देश भर के 21 हजार स्कूल सीबीएसई से संबद्ध हैं। 31 लाख से अधिक छात्र ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में पंजीकृत हुए थे, जिसमें 1827472 छात्र 10वीं के हैं और 1287359 छात्र 12वीं के हैं। सीबीएसई में सबसे अधिक कक्षा 12 में 7.28 लाख छात्रों ने फिजिकल एजुकेशन को विषय के रूप में लिया। बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक 33,86613 छात्र उत्तर प्रदेश से शामिल हुए, जबकि सबसे अधिक दिल्ली की छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं। इनकी संख्या 272271 है।

कई विषय में सिर्फ एक ही छात्र ने दी परीक्षा

बोर्ड ने बताया कि थिएटर स्टडीज, ह्यूमन राइट्स जैसे विषय में सिर्फ एक ही छात्र ने परीक्षा दी। इन दोनों विषयों का एक-एक ही परीक्षा केंद्र थे। साथ ही लाइब्रेरी एंड इनफोर्मेट विषय के पांच परीक्षा केंद्र थे और पांच छात्रों ने यह परीक्षा दी। वहीं फिलॉसफी विषय में 12 परीक्षा केंद्र थे और 18 छात्रों ने यह परीक्षा दी।

यह साल अनुभव के आधार पर पढ़ाई के लिए समर्पित

बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि बोर्ड ने हर साल एक थीम घोषित करने का निर्णय किया है। शैक्षणिक सत्र 2019-20 में यह एक्पीरियंस लर्निंग यानी अनुभव के आधार पर पढ़ाई विषय की थीम तय की गई है। उन्होंने बताया कि बोर्ड का पूरे साल इस विषय पर ध्यान बना रहेगा और स्कूलों से इस पर अधिक से अधिक काम करने के लिए भी कहा जाएगा। हमारा उद्देश्य है कि स्कूलों में शिक्षक इस थीम को बढ़ावा दें, जिससे छात्रों को काफी फायदा हो। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस साल अकादमिक गुणवत्ता में सुधार पर भी हमारी नजर रहेगी।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

chat bot
आपका साथी