10वीं के बाद कैसे करें सही करियर का चुनाव ? NTA के इस टेस्ट से मिलेगा जवाब

NTA ने कहा है कि NAT 2021परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को सबसे अच्छे संस्थानों में शामिल होने का मौका मिलेगा। वहीं यह परीक्षा सभी उम्मीदवारों के लाभ के लिए नि शुल्क है। यह विभिन्न आयु समूहों के लिए दो दिनों में आयोजित किया जाएगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 10:37 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 10:37 AM (IST)
10वीं के बाद कैसे करें सही करियर का चुनाव ? NTA के इस टेस्ट से मिलेगा जवाब
National Aptitude Test 2021: अक्सर स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के मन में उधेड़बुन रहती है कि, वे कौन सा करियर चुनें?

National Aptitude Test 2021: अक्सर स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के मन में उधेड़बुन रहती है कि, वे कौन सा करियर चुनें? किस फील्ड में करियर बनाना उनके लिए बेहतर होगा। कहीं ऐसा न हो कि एक गलत फैसले से उनके करियर को सही दिशा न मिल सके। अब इसी उलझन को सुलझाने का काम किया है परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने। दरअसल, एनटीए (National Testing Agency, NTA) ने एबिलिटी प्रोफाइलर टेस्ट (Ability Profiler Test) लॉन्च किया है। इसके तहत,13 से 25 वर्ष के बच्चों के लिए एबिलिटी प्रोफिलियर टेस्ट देना होगा, जिसके जरिए सही करियर चुनने में मदद मिलेगी। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया nat.nta.ac पर शुरू हो गई है।

NTA ने कहा है कि NAT 2021परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों को सबसे अच्छे संस्थानों में शामिल होने का मौका मिलेगा। वहीं यह परीक्षा सभी उम्मीदवारों के लाभ के लिए नि: शुल्क है। यह विभिन्न आयु समूहों के लिए दो दिनों में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही एनटीए ने उम्मीदवारों को अपना परीक्षा केंद्र चुनने की स्वतंत्रता दी है।

NTA launches National Aptitude Test, NAT 2021: इन तिथियों का रखें ध्यान

NAT 2021 आवेदन की शुरुआत- 11 अक्टूबर, 2021 से

NAT 2021 टेस्ट आवेदन करने की अंतिम तिथि- 18 अक्टूबर, 2021

लेवल 1 (13 - 15 वर्ष आयु) के लिए परीक्षा तिथि- 23 अक्टूबर, 2021

लेवल 2 (16 - 18 वर्ष) के लिए परीक्षा तिथि- 23 अक्टूबर, 2021

लेवल 3 (19 - 21 वर्ष) के लिए परीक्षा तिथि- 23 अक्टूबर, 2021

लेवल 4 (22 - 25 वर्ष) के लिए परीक्षा तिथि- 24 अक्टूबर, 2021

National Aptitude Test, NAT 2021 by NTA: परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन

नेशनल एप्ट्टीयूड टेस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nat.nta.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर, नीचे स्क्रॉल करें और उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'एनएटी 2021 ऑनलाइन पंजीकरण'। इसके बाद या तो न्यू रजिस्ट्रेशन या साइन इन पर क्लिक करें।अपने सभी विवरण दें और आवेदन पत्र भरना शुरू करें।वहां बताए अनुसार महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।आपका नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट, NAT 2021 फॉर्म जमा किया जाएगा। भविष्य के संदर्भों के लिए उसी की एक प्रति डाउनलोड और प्रिंट करके रख लें।

chat bot
आपका साथी