Mysore University Result 2019 Declared: जारी हुआ B.Com का परिणाम, कई प्लेटफॉर्म से कर सकते हैं चेक

Mysore University Result 2019 Declared मैसूर यूनिवर्सिटी (Mysore University) ने बी.कॉम रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह नतीजात अक्टूबर-नवंबर परीक्षा 2019 के हैं।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 12:48 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 12:48 PM (IST)
Mysore University Result 2019 Declared: जारी हुआ B.Com का परिणाम, कई प्लेटफॉर्म से कर सकते हैं चेक
Mysore University Result 2019 Declared: जारी हुआ B.Com का परिणाम, कई प्लेटफॉर्म से कर सकते हैं चेक

नई दिल्ली, जेएनएन। Mysore University Result 2019 Declared: मैसूर यूनिवर्सिटी (Mysore University) ने बी.कॉम रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह नतीजात अक्टूबर-नवंबर परीक्षा 2019 के हैं। यूनिवर्सिटी की तरफ से बी.डॉम सेमेस्टर परीक्षा के सभी परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। मैसूर यूनिवर्सिटी ने ऑफिशियल वेबसाइट results.uomexam.com पर घोषित कर दिया गया है। ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे उनको अपना परिणाम देखने के लिए uni-mysore.ac.in पर जाना होगा।

अलग-अलग वेबसाइट पर मौजूद है रिजल्ट

मैसूर यूनिवर्सिटी ने बी.कॉम रिजल्ट 2019 अलग-अलग पोर्टल पर जारी किया है। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह results.uomexam.com पर विजिट करें। इसके अलावा उम्मीदवार मैसूर की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। अलग-अलग वेबसाइट पर जारी हुए परिणाम से छात्र उलझन में है। इसलिए ऐसे छात्रों की उलझन को दूर करने के लिए सभी छात्रों को यह सूचना दी जाती है।

ऐसे करें चेक सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपको अपना लॉग इन डालना होगा। अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। अब अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट रख लें।

कॉलेज से मिलेगी मार्कशीट

छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि मैसूर विश्वविद्यालय परिणाम पोर्टल पर ऑनलाइन प्रकाशित परिणाम केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए हैं। आधिकारिक मार्कशीट या पासिंग सर्टिफिकेट के रूप में अंतिम परिणाम विश्वविद्यालय कार्यालय या कॉलेज व्यवस्थापक कार्यालय से एकत्र किए जा सकते हैं।

इस नंबर पर कर सकते हैं मेल

मैसूर विश्वविद्यालय परिणाम 2019 से संबंधित किसी भी अन्य प्रश्नों को हल करने के लिए, छात्र हेल्पलाइन नंबर 8212419407 (सप्ताह के अंत में 9.30am-6.00pm) या contact@uomexam.com पर इमेल कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी