MP Board Exam 2024: मध्य प्रदेश के स्कूलों में 5वीं और 8वीं कक्षाओं की परीक्षाएं आज से बोर्ड पैटर्न पर

MP Board 5th 8th Exam 2024 मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा घोषित परीक्षा कार्यक्रम (Time Table) के अनुसार राज्य के सरकारी निजी और मदरसों में वर्ष 2023-24 के दौरान कक्षा 5 और कक्षा 8 के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षाएं बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर 6 मार्च से 13/14 मार्च 2024 तक आयोजित की जानी है।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Publish:Tue, 05 Mar 2024 03:11 PM (IST) Updated:Wed, 06 Mar 2024 07:40 AM (IST)
MP Board Exam 2024: मध्य प्रदेश के स्कूलों में 5वीं और 8वीं कक्षाओं की परीक्षाएं आज से बोर्ड पैटर्न पर
MP Board 5th, 8th Exam 2024: इन परीक्षाओं में 25 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे।

HighLights

  • मध्य प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों तथा मदरसों की कक्षा 5 और कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षाएं
  • परीक्षाएं बुधवार, 6 मार्च 2024 से शुरू होने जा रही है
  • पांचवीं के एग्जाम 13 मार्च तक और आठवीं के 14 मार्च तक
  • एग्जाम 2.30-2.30 घंटे की एकल पालियों में आयोजित किए जाने हैं

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों तथा राज्य मदरसा बोर्ड से सम्बद्ध मदरसों में वर्ष 2023-24 के दौरान कक्षा 5 और कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं के लिए वार्षिक परीक्षाएं आज यानी बुधवार, 6 मार्च 2024 से शुरू होने जा रही है। इस बार कक्षा 5 और कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षाओं को बोर्ड परीक्षा पैटर्न (MP Board 5th, 8th Exam 2024) पर आयोजित किए जाने की घोषणा की गई है।

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं पांचवीं के एग्जाम 13 मार्च तक और आठवीं के 14 मार्च तक विभिन्न तिथियों पर 2.30-2.30 घंटे की एकल पालियों में आयोजित किए जाने हैं।

➡️पांचवी-आठवीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा 6 मार्च से

➡️स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह का शैक्षिक संदेश@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @udaypratapmp @JansamparkMP pic.twitter.com/aw82CfLK8G

— School Education Department, MP (@schooledump) March 5, 2024

MP Board 5th, 8th Exam 2024: 25 लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल

मध्य प्रदेश 5वीं और 8वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर आयोजित की जा रही परीक्षाओं में 25 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे। राज्य के 14,956 सरकारी, प्राइवेट और मदरसों के इन 25.51 लाख परीक्षार्थियों के विभाग द्वारा उनके अपने स्कूल से नजदीकी स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 11,986 परीक्षा केंद्र इन परीक्षाओं के लिए बनाए गए हैं।

MP Board 5th, 8th Exam 2024: एक ही पोर्टल पर परीक्षा और रिजल्ट के अपडेट

एमपी राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने बताया कि इन परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आइटी पोर्टल तैयार किया है और इसी के माध्यम से परीक्षा का पूर्ण संचालन और समस्त व्यवस्था ऑनलाइन दर्ज की गई है। अन्य तैयारियों के साथ-साथ इसी पोर्टल के माध्यम से छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं में उपस्थिति भी दर्ज की जाएगी। वहीं, परीक्षाओं के समापन के उपरान्त मूल्यांकन कार्य हो जाने पर परीक्षार्थियों की अंक-सूची (Mark Sheet) भी इसी पोर्टल से जारी होगी।

MP Board 5th, 8th Exam 2024: बिना रजिस्ट्रेशन के भी हो सकेंगे सम्मिलित

मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी छात्र या छात्रा का 5वीं और 8वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकृत नहीं भी पाया गया तो भी उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने से नहीं रोका जाएगा। इन स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन बाद में पोर्टल के माध्यम से किया जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी