MHT CET 2020:रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन आज,इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट करें अप्लाई

MHT CET 2020 महाराष्ट्र राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की ओर से आयोजित होने वाली सीटीईटी 2020 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज यानी कि 29 फरवरी को आखिरी दिन है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 12:21 PM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 12:21 PM (IST)
MHT CET 2020:रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन आज,इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट करें अप्लाई
MHT CET 2020:रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन आज,इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट करें अप्लाई

MHT CET 2020: महाराष्ट्र राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की ओर से आयोजित होने वाली सीटीईटी 2020 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज यानी कि 29 फरवरी को आखिरी दिन है। इसलिए जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे फटाफट अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियिल वेबसाइट cetcell.mahacet.org.पर जाना होगा।

 हालांकि लेट फीस के साथ उम्मीदवार 1 से 7 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये अतिरिक्त फीस देनी होगी। बता दें सीटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2020 को शुरू हुई थी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 5 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। बोर्ड यह एंट्रेंस परीक्षा 13 अप्रैल से 17 अप्रैल और 20 अप्रैल से 23 अप्रैल तक आयोजित कराएगा। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से टेक्निकल और एग्रीकल्चर सहित अन्य कोर्सों में दाखिला ले सकते हैं।

इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई 

MHT CET 2020: ऐसे करें अप्लाई

-आधिकारिक वेबसाइट http://cetcell.mahacet.org/पर जाएं

-रजिस्ट्रेशन टैब पर जाएं और न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें

-अब यहां पूछी सभी जरूरी सूचनाएं एंटर करें

-सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स और फोटो अपलोड करें

- सभी डिटेल्स क्रॉस चेक करें और फीस का भुगतान करें

-आवेदन संख्या और रजिस्ट्रेशन आईडी डाउनलोड करें

-आवेदन फॉर्म भरने के बाद प्रिंटआउट भविष्य के लिए रख लें

 

chat bot
आपका साथी