Maharashtra Board Exam Result 2020: यहां पढ़ें महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम से जुड़ी जरूरी खबर

Maharashtra Board Exam Result 2020महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा दे चुके स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 06:39 PM (IST)
Maharashtra Board Exam Result 2020: यहां पढ़ें महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम से जुड़ी जरूरी खबर
Maharashtra Board Exam Result 2020: यहां पढ़ें महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम से जुड़ी जरूरी खबर

Maharashtra Board Exam Result 2020: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा दे चुके परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर है। इन परीक्षाओं का रिजल्ट जुलाई 2020 में जारी किये जाने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जानकारी बोर्ड के चेयरपर्सन शकुंतला काले ने शिक्षा विभाग की एक बैठक में दी है। बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम 15 जुलाई तक और 10वीं कक्षा के परिणाम जुलाई के आखिरी सप्ताह तक घोषित किए जा सकते हैं।

हालांकि रिजल्ट की तारीख की घोषणा बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर फ़िलहाल नहीं की गई है। बता दें कि हर साल महाराष्ट्र बोर्ड मई और जून में बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर देता है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में देरी हो गई। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र में सबसे आगे है। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर एजुकेशन ने 10वीं कक्षा के भूगोल का पेपर रद्द कर दिया गया था। इसके अलावा वर्क एक्सपीरियंस का पेपर भी रद्द किया गया था। महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए यह घोषणा की थी।

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंड्री ऐंड हायर सेकंड्री एजुकेशन हर वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करता है। इस वर्ष 10वीं परीक्षा और 12वीं परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च में कराया गया था। बता दें कि इस वर्ष 13 लाख से अधिक छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी है। जबकि राज्य भर में 17 लाख छात्र 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं पिछले वर्ष एमएसबीएसएचएसई 10वीं परीक्षा परिणाम में 77.10 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे। जिसमें लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा था। जबकि 12वीं में 85.88 प्रतिशत छात्रों को हासिल हुई थी। 12वीं में भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था।

chat bot
आपका साथी