Lucknow University: पीजी में दाखिले की राह देख रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, यहां पढ़िए अपडेट

Lucknow University यूनिवर्सिटी ने ऐलान किया है कि वह पोस्ट ग्रेजुएशन के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराएगी

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 11:45 AM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2020 11:58 AM (IST)
Lucknow University: पीजी में दाखिले की राह देख रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, यहां पढ़िए अपडेट
Lucknow University: पीजी में दाखिले की राह देख रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, यहां पढ़िए अपडेट

Lucknow University: लखनऊ यूनिवर्सिटी के पीजी प्रोगाम में दाखिले की राह देख रहे तमाम स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। दरअसल यूनिवर्सिटी ने ऐलान किया है कि पोस्ट ग्रेजुएशन के विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कराएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को संबंधित कोर्स में दाखिला दिया जाएगा। हालांकि कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस परीक्षा को आयोजित होने में देरी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीजी प्रोगाम में दाखिले के लिए प्रवेश प्रक्रिया में इस बार देर हो रही है, क्योंकि कोविड-19 संक्रमण और उसकी वजह से चल रहे प्रतिबंधों के कारण राज्य में किसी भी यूनिवर्सिटी ने फाइनल ईयर की परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं।

हालांकि अब केंद्र सरकार और यूजीसी की अनुमति के बाद अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। ऐसे में जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद ही यूनिवर्सिटी पीजी में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी कर देगी। इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें। वहीं अगर फाइनल ईयर की परीक्षाओं की बात करें तो लखनऊ यूनिवर्सिटी ने फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू कर दी हैं। हाल ही में पहला पेपर आयोजित किया गया था। वहीं कोविड-19 संक्रमण के दौरान होने वाली इन परीक्षाओं को लेकर यूनिवर्सिटी ने काफी सख्त इंतजाम किए गए थे। परीक्षा केंद्रों के भीतर पहले तापमान चेक करने के साथ ही प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर से लेकर मास्क तक की व्यवस्था की गई। बता दें कि पहली पाली में सुबह 9 बजे से परीक्षा शुरू हुई। परीक्षार्थियों को करीब एक घंटे पहले रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए थे। गौरतलब है कि मार्च में कोरोना वायरस महामारी फैलने की वजह से स्कूल-कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए थे। इसके बाद से ही सभी परीक्षाएं लंबित हैं। हालांकि अब यह परीक्षाएं कराई जा रही हैं। 

chat bot
आपका साथी