JNU MBA 2019 का इंटरव्यू परिणाम आएगा आज, jnu.ac.in पर क्लिक कर देखें रिजल्ट

JNU MBA 2019 के रिजल्ट को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in पर जारी किया जाएगा।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 10:18 AM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 10:18 AM (IST)
JNU MBA 2019 का इंटरव्यू परिणाम आएगा आज, jnu.ac.in पर क्लिक कर देखें रिजल्ट
JNU MBA 2019 का इंटरव्यू परिणाम आएगा आज, jnu.ac.in पर क्लिक कर देखें रिजल्ट

नई दिल्ली, जेएनएन। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) एमबीए में एडमिशन के लिए हुए इंटरव्यू का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा। इस रिजल्ट को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in पर जारी किया जाएगा। इससे पहले जेएनयू ने अपने कैट स्कोर के आधार पर छात्रों को शॉर्टलिस्ट कर इंटरव्यू आयोजित किया था। जेएनयू इंटरव्यू 15, 16 और 18 अप्रैल को लिया गया था।

JNU MBA प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों को शॉर्ट-लिस्टिंग / चयन करने के लिए CAT स्कोर का उपयोग किया गया। चयन प्रक्रिया में या कार्यक्रम के संचालन में IIM का कोई रोल नहीं है।

कैट क्वालिफाई करने पर ABVSME, JNU के MBA प्रोग्राम में आवेदन करने वालों को शॉर्टलिस्ट किया गया और फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया।

चयनित छात्रों की अंतिम सूची कैट के अंकों और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी। कैट के अंकों का वेटेज 70 फीसद होगा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों का वेटेज 30 फीसद होगा।

जेएनयू एमबीए प्रवेश 2019: महत्वपूर्ण तिथियां

-

• आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत: 20 जनवरी

• आवेदन करने की अंतिम तिथि: 1 मार्च

• शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों का इंटरव्यू: 15 अप्रैल, 16, 18

• रिजल्ट की घोषणा: 26 अप्रैल

• सीटों की बुकिंग: 3-6 मई

• सेकेंड लिस्ट: 10 मई

• सीटों की बुकिंग: 10-14 मई।

chat bot
आपका साथी