JKBOSE 11th Result 2020: जम्मू और कश्मीर डिविजन में 11वीं छात्र अगली कक्षा में प्रोन्नत, बोर्ड ने जारी किया नोटिस

JKBOSE 11th Result 2020 यदि किसी भी स्तर पर इन छात्रों को अगली कक्षा में अयोग्य पाया जाता है तो उनका प्रमोशन कैंसिल किया जा सकता है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 08:44 AM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 08:44 AM (IST)
JKBOSE 11th Result 2020: जम्मू और कश्मीर डिविजन में 11वीं छात्र अगली कक्षा में प्रोन्नत, बोर्ड ने जारी किया नोटिस
JKBOSE 11th Result 2020: जम्मू और कश्मीर डिविजन में 11वीं छात्र अगली कक्षा में प्रोन्नत, बोर्ड ने जारी किया नोटिस

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। JKBOSE Exam 2020: जम्मू एवं कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानि जेकेबोस ने जम्मू और कश्मीर डिविजन में 11वीं कक्षा के छात्रों को अगली कक्षा 12वीं में प्रोन्नत कर दिया है। बोर्ड ने इस निर्णय से सम्बन्धित नोटिस मंगलवार को जारी किया।

जेकेबोस द्वारा 07 अप्रैल 2020 को जारी नोटिस के अनुसार, जम्मू डिविजन समर जोन में 11वीं कक्षा (एचएसपी-1) 2020 वार्षिक नियमित के छात्रों को अगली कक्षा यानि 12वीं (एचएसपी-2) में प्रोन्नत किया जाता है। बोर्ड ने दवारा परीक्षाओं का आयोजन 20 मार्च 2020 से किया जाना था लेकिन कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित की गयी थीं।

इसी प्रकार बोर्ड ने जम्मू डिविजन और कश्मीर डिविजन दोनों में विंटर जोन जोन वर्ष 2019-20 की प्राइवेट के 11वीं (एचएसपी-1) के के छात्रों को अगली कक्षा यानि 12वीं (एचएसपी-2) में प्रोन्नत किया जाता है।

हालांकि बोर्ड ने दोनों डिविजन में नियमित और प्राइवेट छात्रों को इस निर्देश के साथ प्रोन्नत किया है कि यदि किसी भी स्तर पर इन छात्रों को अगली कक्षा में अयोग्य पाया जाता है तो उनका प्रमोशन कैंसिल किया जा सकता है।

इससे पूर्व राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग में डिप्टी सेक्रेट्री सचिन जम्वाल ने घोषणा की थी कि पहलीं से नौवीं कक्षाओं के छात्रों को अगली कक्षा में सत्र 2020-21 के लिए प्रमोट किया जाता है। यह निर्णय सरकारी स्कूलों के साथ-साथ सम्बद्ध निजी विद्यालयों पर भी लागू होगा।

ऑफिशियल नोटिस यहां देखें

chat bot
आपका साथी