JEE Main Syllabus 2021: जेईई मेन परीक्षा का सिलेबस से एनटीए ने जारी किया, मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री के लिए डाउनलोड करें पीडीएफ

JEE Main Syllabus 2021 जेईई मेन 2021 सिलेबस पीडीएफ को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी कर दिया गया है। एजेंसी ने जेईई मेन सिलेबस 2021 को परीक्षा पोर्टल jeemain.nta.nic.in पर फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स तीनों ही विषयों के लिए जारी किया गया।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:52 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:30 AM (IST)
JEE Main Syllabus 2021: जेईई मेन परीक्षा का सिलेबस से एनटीए ने जारी किया, मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री के लिए डाउनलोड करें पीडीएफ
उम्मीदवार जेईई मेन 2021 सिलेबस पीडीएफ को परीक्षा पोर्टल या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। JEE Main Syllabus 2021: जेईई मेन 2021 सिलेबस पीडीएफ को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी कर दिया गया है। एजेंसी ने जेईई मेन सिलेबस 2021 को परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.nic.in पर फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स तीनों ही विषयों के लिए जारी किया गया। जो उम्मीदवार इस बार चार चरणों में आयोजित की जाने वाली जेईई मेन 2021 परीक्षा में तैयारी में जुटे हैं, वे एनटीए जेईई मेन 2021 सिलेबस पीडीएफ को परीक्षा पोर्टल पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

एनटीए जेईई मेन 2021 सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड लिंक

बता दें कि वर्ष 2020-21 के लिए कोरोना महामारी के चलते बाधित हुई शैक्षणिक गतिविधियों के चलते सीबीएसई और राज्यों के बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षाओं के लिए सिलेबस को तीस फीसदी तक घटाया गया था। इसको लेकर देश भर के स्टूडेंट्स ने द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश जेईई मेन 2021 के लिए भी सिलेबस को घटाने के मांग की जा रही थी। हालांकि, शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने स्टूडेंट्स के साथ हुए एक सोशल मीडिया इंटेरैक्शन के दौरान कहा कि जेईई मेन 2021 के लिए सिलेबस कम नहीं किया जाएगा। हालांकि, शिक्षा मंत्री ने इस बार उम्मीदवारों को तीनों विषयों के 90 प्रश्नों में से 75 प्रश्न ही हल करने का विकल्प देने की घोषणा की थी। इसके बाद परीक्षा आय़ोजित करने वाली बॉडी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा जेईई मेन 2021 के लिए पूरा सिलेबस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें - JEE Main 2021 Preparation Tips: जेईई मेन के लिए इन टिप्स से दें अपनी तैयारी को मजबूती, जरूर मिलेगी सफलता

पहले चरण के लिए आवेदन कल होंगे समाप्त

दूसरी तरफ, एनटीए ने वर्ष 2021 की जेईई मेन परीक्षा के पहले चरण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 23 जनवरी 2021 तक के लिए बढ़ा दिया था। जेईई मेन 2021 के पहले चरण में सम्मिलित होने के इच्छुक जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे परीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार 24 जनवरी 2021 की रात 11.50 बजे तक जेई मेन 2021 के पहले चरण के लि अप्लीकेशन फीस का ऑनलाइन भुगतान कर पाएंगे। बता दें कि जेईई मेन 2021 पहले चरण का आयोजन 23 से 26 फरवरी 2021 तक किया जाना है।

पहले चरण के लिए आवेदन तिथि बढ़ने से सम्बन्धित नोटिस यहां देखें

यहां सबमिट करें जेईई मेन 2021 अप्लीकेशन

यह भी पढ़ें - JEE Main 2021: एनटीए ने किया सचेत, जेईई मेन परीक्षा फॉर्म भरने और फीस के लिए फर्जी वेबसाइट हो रही संचालित

chat bot
आपका साथी