झारखण्ड नर्सिंग प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड, 11 दिसंबर से होना है एग्जाम

झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) द्वारा सोमवार 6 दिसंबर को जारी नोटिस के अनुसार प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किए उम्मीदवार अपने अप्लीकेशन नंबर और जन्म-तारीख के माध्यम से मंगलवार 7 दिसंबर से अपना जेसीईसीईबी एएनएम जीएनएम एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 12:01 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 12:01 PM (IST)
झारखण्ड नर्सिंग प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड, 11 दिसंबर से होना है एग्जाम
जेसीईसीईबी एएनएम जीएनएम एडमिट कार्ड के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र परीक्षा केंद्र ले जाना होगा।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। झारखण्ड नर्सिंग एंट्रेंस 2021 की तैयारी में जुटे उम्मीवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) द्वारा झारखण्ड नर्सिंग प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये गये हैं। पर्षद द्वारा सोमवार, 6 दिसंबर को जारी नोटिस के अनुसार, प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किए उम्मीदवार मंगलवार, 7 दिसंबर से अपना जेसीईसीईबी एएनएम जीएनएम एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जेसीईसीईबी ने नर्सिंग प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा शुरू होने की तारीख यानि 11 दिसंबर तक एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को एक्टिव रखने की घोषणा की है।

इस लिंक से करें जेसीईसीईबी एएनएम जीएनएम एडमिट कार्ड डाउनलोड

जेसीईसीईबी द्वारा झारखण्ड नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2021 का आयोजन रांची, दुमका, जमशेदपुर, धनबाद और डाल्टनगंज जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर दो दिन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में किया जाएगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें ऑनलाइन डाउनलोड किए गए जेसीईसीईबी एएनएम जीएनएम एडमिट कार्ड के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र परीक्षा केंद्र ले जाना होगा। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को जेसीईसीईबी एएनएम जीएनएम एडमिट कार्ड 2021 पर दिए गए अन्य निर्देशों का पालन सुनिश्चित करना होगा।

इस लिंक से देखें झारखण्ड नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2021 नोटिस

इन स्टेप मे करें जेसीईसीईबी एएनएम जीएनएम एडमिट कार्ड डाउनलोड

उम्मीदवारों को झारखण्ड नर्सिंग प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के लिए जेसीईसीईबी एएनएम जीएनएम एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षा पोर्टल, jceceb.jharkhand.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर ही सम्बन्धित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर और जन्म-तारीख भरकर सबमिट करनी होगी। इसके बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी