JAC 8th Result 2020: आठवीं के फेल स्टूडेंट्स के लिए नहीं होगी विशेष परीक्षा, मिलेगा 20 फीसदी ग्रेस मार्क्स

JAC 8th Result 2020 राज्य के मुख्यमंत्री ने स्कूली शिक्षा और सारक्षता विभाग के एक प्रस्ताव पर 4 नवंबर को मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव के अनुसार वर्ष 2020 की वार्षिक परीक्षा में असफल घोषित परीक्षार्थियों को 20 फीसदी अतिरिक्त ग्रेस मार्क्स देते हुए उत्तीर्ण किया जाना है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 09:07 AM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 09:08 AM (IST)
JAC 8th Result 2020: आठवीं के फेल स्टूडेंट्स के लिए नहीं होगी विशेष परीक्षा, मिलेगा 20 फीसदी ग्रेस मार्क्स
परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा 4 जून को की गयी थी और 42,324 परीक्षार्थियों को असफल घोषित किया गया था।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। JAC 8th Result 2020: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) राज्य सम्बद्ध सरकारी और निजी स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2019-20 छात्र-छात्राओं के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। काउंसिल द्वारा इस वर्ष की वार्षिक परीक्षा के आधार पर असफल घोषित परीक्षार्थियों को एक और मौका देते हुए विशेष परीक्षा आयोजित कराने की घोषणा की गयी थी, जिसके लिए छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भी भर दिया था। हालांकि, राज्य के मुख्यमंत्री ने स्कूली शिक्षा और सारक्षता विभाग के एक प्रस्ताव पर, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार, 4 नवंबर 2020 को मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव के अनुसार, वर्ष 2020 की वार्षिक परीक्षा में असफल घोषित परीक्षार्थियों को 20 फीसदी अतिरिक्त ग्रेस मार्क्स देते हुए उत्तीर्ण किया जाना है।

42 हजार से अधिक असफल

जेएसी द्वारा इस वर्ष जनवरी माह के दौरान आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं की आयोजन किया गया था। परीक्षा के लिए 5,14,639 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरे थे, लेकिन 5,03,862 परीक्षार्थी ही परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, जबकि 10,777 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा नहीं दी थी। परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा 4 जून 2020 को की गयी और कुल 4,61,538 परीक्षार्थी सफल रहे, जबकि 42,324 परीक्षार्थियों को असफल घोषित किया गया था। इन्ही परीक्षार्थियों को फिर से अवसर देने के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाना था। हालांकि, महामारी के चलते परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकी थी। इसके बाद राज्य सरकार ने बुधवार को विशेष परीक्षा आयोजित न किये जाने और परीक्षार्थियों को 20 फीसदी ग्रेस मार्क्स देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

बता दें कि झारखण्ड बोर्ड की आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं 250 अंकों की होती हैं और उत्तीर्ण होने के लिए 33 फीसदी यानि 32 अंक लाने अनिवार्य होते हैं। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर मंजूरी दिये जाने के बाद सफल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ जाएगी। काउंसिल द्वारा आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए संशोधित जल्द जारी किये जाएंगे और नौवीं कक्षा में सभी छात्रों एकसाथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी