INI CET 2022: पीजी प्रोगाम में दाखिले के लिए एम्स आज से शुरू करेगा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, चेक करें डिटेल

INI CET 2022 एम्स की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिकवे उम्मीदवार जिन्होंने जुलाई 2021 सत्र के लिए पंजीकरण किया है लेकिन पंजीकरण और बेसिक जानकारी अधूरी थी या अपूर्ण/ फोटो अमान्य के कारण खारिज कर दी गई थी उन्हें भी अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करने की अनुमति दी गई है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 10:30 AM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 10:30 AM (IST)
INI CET 2022: पीजी प्रोगाम में दाखिले के लिए एम्स आज से शुरू करेगा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, चेक करें डिटेल
institute of National Importance Combined Entrance Test, INI CET 2022

INICET January 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट ( institute of National Importance Combined Entrance Test, INI CET 2022) जनवरी 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी कि 10 सितंबर शाम 5 बजे से शुरू होगी। ऑल इंडिया इंस्ट्टीयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (All India Institute of Medical Sciences, AIIMS), नई दिल्ली विभिन्न पीजी प्रोगाम में दाखिले के लिए यह परीक्षा आयोजित करता है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार पीजी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे एम्स की आधिकारिक वेबसाइटaiimsexam.ac.in पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करने के बाद आवेदन कर सकते हैं।

एम्स की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू होकर 9 अक्टूबर, 2021 की शाम 5 बजे तक चलेगी। इसके अलावा वे सभी आवेदक, जिन्होंने पहले आवेदन किया है और जिनके रजिस्ट्रेशन और उम्मीदवार की बेसिक जानकारी जनवरी 2019, जुलाई 2019 जनवरी 2020, जुलाई 2020, जनवरी 2021 और जुलाई 2021 के लिए स्वीकार की गई है, उन्हें फिर से पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है। ऐसे उम्मीदवारों को INICET जुलाई 2021 सत्र के लिए नए विशिष्ट कोड (EUC) के निर्माण के बाद ही आवेदन पत्र भरना होगा, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी।

आवेदन पत्र में करें करेक्शन

एम्स की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, वे उम्मीदवार जिन्होंने जुलाई 2021 सत्र के लिए पंजीकरण किया है लेकिन पंजीकरण और बेसिक जानकारी अधूरी थी या "अपूर्ण / फोटो अमान्य" के कारण खारिज कर दी गई थी, उन्हें भी अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करने की अनुमति दी गई है। ऐसे में उम्मीदवार करेक्शन ऑप्शन टैब का यूज करके उम्मीदवार 'माईपेज' विकल्प पर जाकर अपनी जानकारी संपादित कर सकते हैं।आईएनआई सीईटी परीक्षा एम्स द्वारा विभिन्न मास्टर्स या पोस्टग्रेजुएट (पीजी) पाठ्यक्रमों जैसे मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (एमडीएस), डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम), मास्टर्स ऑफ सर्जरी (एमएस), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) में प्रवेश देने के लिए आयोजित की जाती है। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी