IGNOU: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने विदेशी छात्रों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरू, पढ़ें अपडेट

IGNOU इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University IGNOU) ने यूजी पीजी सहित अन्य डिप्लोमा कोर्सेज में आवेदन के लिए विदेशी छात्रों के लिए ऑनलाइन प्रोगाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरू कर दी है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 02:55 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 03:09 PM (IST)
IGNOU: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने विदेशी छात्रों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरू, पढ़ें अपडेट
IGNOU: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University IGNOU)

IGNOU: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (Indira Gandhi National Open University IGNOU) ने यूजी, पीजी सहित अन्य डिप्लोमा कोर्सेज में आवेदन के लिए विदेशी छात्रों के लिए ऑनलाइन प्रोगाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरू कर दी है। ऐसे में भारत में रहने वाले सभी विदेशी छात्र आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। विदेशी छात्र-छात्राएं ध्यान दें कि वे इग्नू की ओर से संचालित होने वाले विभिन्न 16 ऑनलाइन पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं।

IGNOU: इन 16 कोर्सेज में ले सकते हैं दाखिला

मास्टर ऑफ आर्ट्स इन गांधी एंड पीस स्टडीज, मास्टर ऑफ आर्ट्स ट्रांसलेशन स्टडीज बैचलर ऑफ टूरिज्म, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन एग्रीकल्चर पॉलिसी डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडीज, सार्टिफिकेट प्रोगाम इन लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, डिप्लोमा इन टूरिज्म स्टडीज, सर्टिफिकेट इन ट्राइबेल स्टडीज, सार्टिफिकेट इन अरेबिक लैंग्वेज,सर्टिफिकेट इन रशियन लैंग्वेज

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

स्कैन की गई तस्वीर (100 केबी से कम)

स्कैन किए गए हस्ताक्षर (100 केबी से कम)

आयु प्रमाण की स्कैन की गई प्रति (200 केबी से कम)

संबंधित शैक्षिक योग्यता की स्कैन की गई कॉपी (200 केबी से कम)

पासपोर्ट / वीजा / स्टडीज वीजा

नागरिकता कार्ड / राष्ट्रीयता का प्रमाण

भारत में रहने का प्रमाण (यदि लागू हो)

ओसीआई / पीआईओ / यूएनएचसीआर शरणार्थी कार्ड

IGNOU: विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

इग्नू ने विभिन्न कोर्सेज में ऑनलाइन दाखिले के लिए उम्मीदवारों को IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है "विदेशी छात्रों (एफएसआरआई और एनआरआई) के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम प्रवेश के लिए लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। अब इसके बाद 'नया रजिस्ट्रेशन' टैब पर क्लिक करें।इसके बाद आवश्यक विवरण जैसे नाम, पता, संपर्क नंबर, शैक्षिक योग्यता आदि दर्ज करके रजिस्टर करें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद क्रेडेंशियल रजिस्टर्ड ईमेल पते पर भेजे जाएंगे। फिर से लॉगिन पेज खोलें और अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालें। इसके बाद सही विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से करें। इसके बाद सबमिट ’बटन पर क्लिक करें। इसके बाद विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र की एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य में संदर्भ के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रख लें।

chat bot
आपका साथी