IGNOU MBA Admission 2021: ODL और ऑनलाइन मोड में एमबीए कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन का आखिरी मौका

IGNOU MBA Admission 2021 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में ऑनलाइन डिस्टैंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन कोर्सेस में जुलाई 2021 सेशन में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 30 सितंबर 2021 को समाप्त हो जाएगी। इसमें उम्मीदवार एमबीए के लिए आवेदन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 08:44 AM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 08:44 AM (IST)
IGNOU MBA Admission 2021: ODL और ऑनलाइन मोड में एमबीए कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन का आखिरी मौका
इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की वेबसाइट, ignou.ac.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से प्रवेश के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IGNOU MBA Admission 2021: इग्नू से एमबीए कोर्स करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में विभिन्न ऑनलाइन डिस्टैंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन कोर्सेस में जुलाई 2021 सेशन में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इसके अंतर्गत ओडीएल और ऑनलाइन दोनो ही मोड में एमबीए कोर्स में जुलाई 2021 सेशन में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 30 सितंबर 2021 को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट, ignou.ac.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से प्रवेश के लिए फॉर्म भर सकते हैं।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि जुलाई 2021 सेशन में विभिन्न यूजी, पीजी, डिप्लोमा और अन्य कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाएगी, क्योंकि इग्नू एडमिशन 2021 की अंतिम तिथि को पहले ही कई बार बढ़ाया जा चुक है। इससे पहले जुलाई सत्र के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर, 2021 थी। लेकिन कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण इसे और बढ़ा दिया गया।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि जुलाई 2021 प्रवेश प्रक्रिया में, वे एमबीए, स्नातक, मास्टर, डिप्लोमा कोर्स, डिग्री कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स, जागरूकता वाले शॉर्ट-टर्म कोर्सेस और कई अन्य के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

इग्नू जुलाई 2021 सेशन में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया

सबसे पहले उम्मीदवार इग्न की वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद होम पेज पर दिये गये एमबीए दाखिले के लिए आवेदन से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर ओडीएल या ऑनलाइन कोर्स मोड के लिए अप्लीकेशन के लिंक पर क्लिक करके सम्बन्धित पेज पर पहुंच सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी सीधे सम्बन्धित मोड के अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। अप्लीकेशन पेज पर उम्मीदवारों को पहले रजिस्टर करना होगा और इसके बाद अपने विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।

ऑनलाइन डिस्टैंस लर्निंग (ओडीएल) मोड में दाखिले के लिए लिंक

ऑनलाइन मोड में दाखिले के लिए लिंक

इस लिंक से देखें इग्नू कॉमन प्रॉस्पेक्टस

chat bot
आपका साथी