ICAR AIEEA Admit Card 2020: यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, icar.nta.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड

ICAR AIEEA Admit Card 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icar.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 08 Sep 2020 08:55 AM (IST) Updated:Tue, 08 Sep 2020 09:16 AM (IST)
ICAR AIEEA Admit Card 2020: यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, icar.nta.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड
ICAR AIEEA Admit Card 2020: यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, icar.nta.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NTA Exam Dates 2020: देश भर के कृषि विश्वविद्यालयों में कृषि एवं सम्बद्ध विषयों में स्नातक डिग्री पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (एआईईई), यूजी 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। आईसीएआर एआईईई यूजी 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, icar.nta.nic.in पर जाकर या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आईसीएआर एआईईई यूजी 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

16 सितंबर होनी है परीक्षा

देश भर में कोविड-19 महामारी के कारण आईसीएआर एआईईई समेत राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित जाने वाली विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। एजेंसी ने हाल ही में जारी अपने लेटेस्ट नोटिस में आईसीएआर एआईईई यूजी प्रवेश परीक्षा 2020 को 16 सितंबर 2020 से आयोजित करने की घोषणा की है। परीक्षा 16, 17 और 22 सितंबर को देश भर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

कोविड-19 के लिए निर्देश

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने अन्य प्रवेश परीक्षाओं की तरह ही कोविड-19 महामारी के बीच आयोजित की जा रही एआईईई यूजी प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए भी निर्देश जारी किये हैं जिनका पालन करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है। ये निर्देश उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड में उपलब्ध कराये जाने हैं, जिसे उम्मीदवार अपने डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र में देख सकते हैं।

बता दें कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (एआईईई), यूजी 2020 प्रवेश परीक्षा के माध्यम से देश भर के 75 कृषि विश्वविद्यालयों में लगभग 15,000 सीटों पर दाखिले के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।

chat bot
आपका साथी