IBPS RRB Admit Card 2021: 30 जनवरी की ऑफिसर स्केल 1 मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर जारी, देखें सैंपल क्वेचन और निर्देश

IBPS RRB Mains Admit Card 2021 उम्मीदवार अपना आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल 1 मेंन एग्जाम एडमिट कार्ड 2021 संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर उपलब्ध कराये गये या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 09:14 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 09:14 AM (IST)
IBPS RRB Admit Card 2021: 30 जनवरी की ऑफिसर स्केल 1 मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर जारी, देखें सैंपल क्वेचन और निर्देश
ऑफिसर स्केल 1 ऑनलाइन मुख्य परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी 2021 को किया जाना है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IBPS RRB Admit Card 2021: ऑफिसर स्केल 1 की भर्ती के लिए ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने जारी कर दिये हैं। जिन उम्मीदवारों को देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिसर स्केल 1 के 3800 पदों पर भर्ती (CRP RRBs IX) के लिए आयोजित पहले चरण की प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सफल घोषित किया गया था, वे अपना आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल 1 मेंन एग्जाम एडमिट कार्ड 2021 संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in पर उपलब्ध कराये गये या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि आईबीपीएस दवारा ऑफिसर स्केल 1 ऑनलाइन मुख्य परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी 2021 को किया जाना है।

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल 1 मेंन एग्जाम एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड लिंक

मुख्य परीक्षा के लिए सैंपल क्वेचन और निर्देश जारी

आईबीपीएस ने आरआरबी ऑफिसर स्केल 1 मुख्य परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड के साथ-साथ सैंपल क्वेशन और परीक्षा से सम्बन्धित जरूरी निर्देश भी जारी किये हैं। इन निर्देशों का पालन सभी उम्मीदवारों द्वारा किया जाना जरूरी है। मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी और इसमें 200 प्रश्न होंगे, जो कि तर्कशक्ति, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य सचेतता, अंग्रेजी भाषा, हिंदी भाषा और संख्यात्मक अभियोग्यता से सम्बन्धित प्रश्न हो सकते हैं। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी।

मुख्य परीक्षा के लिए सैंपल क्वेचन और निर्देश यहां से करें डाउनलोड

कुछ आवश्यक निर्देश एडमिट कार्ड के साथ पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि फोटो आईडी जरूर ले जाएं। परीक्षा में कैलकुलेटर, किताबों, नोटबुक, नोट्स, सेल फोन, इलेक्ट्रॉनिक सामान साथ न जाएं। परीक्षा के रिपोर्टिंग टाइम से कम से कम 15 मिनट पहले पहुंचें। मास्क पहनना अनिवार्य होगा। अपने साथ दस्ताने, पानी की पारदर्शी बोतल, अपना हैंड सैनिटाइजर, एक सामान्य पेन और इंक स्टाम्प पैड आदि साथ ले जाएं। दूसरों से सामाजिक दूरी बनाये रखें और निर्देशों के अनुसार पंक्ति बनाकर खड़े हों।

chat bot
आपका साथी