IBPS Exam Calendar 2019 हुआ जारी, जानें कब हैं PO, क्लर्क और SO के लिए परीक्षाएं

IBPS Exam Calendar 2019: RRBS CRP RRB-8th और CRP RRB असिस्टेंट की प्रारंभिक परीक्षा 3, 4, 11, 17, 18 और 25 अगस्त 2019 को आयोजित होगी।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 04:08 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 05:56 PM (IST)
IBPS Exam Calendar 2019 हुआ जारी, जानें कब हैं PO, क्लर्क और SO के लिए परीक्षाएं
IBPS Exam Calendar 2019 हुआ जारी, जानें कब हैं PO, क्लर्क और SO के लिए परीक्षाएं

नई दिल्ली, जेेएनएन। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने साल 2019 में होने वाली आइबीपीएस आरआरबी (IBPS RRB), पीओ (PO), क्लर्क (Clerk), एसओ (SO) जैसी विभिन्न परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। आप आइबीपीएस की ऑफीशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर आइबीपीएस कैलेंडर 2019 चेक कर सकते हैं।

आइबीपीएस कैलेंडर 2019 में जारी तिथियों के मुताबिक आरआरबी-सीआरपी की प्री परीक्षाएं 3 अगस्त 2019 से शुरू होकर 25 अगस्त 2019 तक चलेंगी। वहीं पीएसबी की प्रारंभिक परीक्षाएं 12 अक्टूबर से शुरू होकर 20 अक्टूबर तक चलेंगी।

ये परीक्षाएं कैलेंडर 2019 के मुताबिक आरआरबीएस सीआरपी आरआरबी- 8th और सीआरपी आरआरबी असिस्टेंट की प्रारंभिक परीक्षा 3, 4, 11, 17, 18 और 25 अगस्त 2019 को आयोजत होगी जबकि ऑफीसर स्केल 1 की मुख्य परीक्षा और 3rd की सिंगल परीक्षाएं 22 दिसंबर को आयोजित की जाएंगी। जबकि मुख्य परीक्षा 22 सितंबर को और 29 सितंबर 2019 को ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

IBPS Exam Calendar 2019-

  

पीएसबी - सीआरपी पीओ /एम टी-9th की प्रोबेशनरी ऑफीसर की की प्रारंभिक परीक्षाएं 12, 13, 19 और 20 अक्टूबर 2019 को आयोजित की जाएंगी। आइबीपीएस क्लर्क की प्रांभिक परीक्षाएं 7,8,14 और 25 दिसंबर 2019 को आयोजित की जाएंगी जबकि विशेषज्ञ अफसर की प्रारंभिक परीक्षाएं 28 और 29 दिसंबर 2019 को आयोजित की जाएंगी। 

chat bot
आपका साथी