IBPS Clerk recruitment 2019: आवेदन के लिए सिर्फ कुछ घंटे बाकी, 12075 पदों पर हो रही है भर्ती

IBPS Clerk Recruitment अब आवेदन के लिए बस कुछ ही घंटे बचे हैं इच्छुक उम्मीदवार तुरंत ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें।

By Neel RajputEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 10:30 AM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 04:16 PM (IST)
IBPS Clerk recruitment 2019: आवेदन के लिए सिर्फ कुछ घंटे बाकी, 12075 पदों पर हो रही है भर्ती
IBPS Clerk recruitment 2019: आवेदन के लिए सिर्फ कुछ घंटे बाकी, 12075 पदों पर हो रही है भर्ती

नई दिल्ली, जेएनएन। बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए आइबीपीएस बंपर भर्तियां लेकर आया है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने 12,000 से भी ज्यादा पदों पर आवेदन मांगे हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर दें क्योंकि 09 अक्टूबर यानी आज आवेदन का अंतिम दिन है। अब आवेदन के लिए बस कुछ ही घंटे बचे हैं, इच्छुक उम्मीदवार तुरंत ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें। बता दें कि इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर, 2019 से शुरू हो गई थीं।

इन पदों पर उम्मीदवारों को प्री और मेंस परीक्षा के आधार पर सेलेक्ट किया जाएगा। जो उम्मीदवार प्री परीक्षा पास करने में सफल होंगे उनको ही मेंस के लिए बुलाया जाएगा, इसके बाद ही उम्मीदवार का चयन होगा। 

IBPS Clerk Recruitment 2019: ऐसे करें आवेदन-

इन पदों पर आवेदन के लिए बस कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर पाएं हैं वो नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आसानी से आवेदन कर दें। 

सबसे पहले आइबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अब यहां मौजूद क्लर्क भर्ती के लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करना होगा।  यहां अपनी सभी जानकारियां भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक कर प्रक्रिया पूरी करें। अब अपने रजिस्ट्रेशन का प्रिंट ले लें या इसको डाउनलोड कर लें।

जरूरी तारीखें (Important Dates)- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में शामिल होने की पहली तारीख- 17 सितंबर, 2019 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में शामिल होने की आखिरी तारीख- 09 अक्टूबर, 2019 ऑनलाइन आवेदन को प्रिंट करने की अंतिम तिथि- 24 अक्टूबर, 2019 ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख- 17 सितंबर, 2019 से 09 अक्टूबर, 2019 प्री ट्रेनिंग परीक्षा ई-कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि- नवंबर, 2019 प्री ट्रेनिंग परीक्षा की तारीख- 25 नवंबर, 2019 से 30 नवंबर, 2019 प्री परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने का दिन- नवंबर, 2019 IBPS प्री एग्जाम की डेट- 7, 8, 14 और 21 दिसंबर, 2019 IBPS प्री एग्जाम के परिणाम जारी होने की डेट- दिसंबर 2019 या जनवरी 2020 IBPS मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि- जनवरी 2020 IBPS मुख्य परीक्षा की तिथि- 19 जनवरी, 2020 प्रोविजनल अलॉटमेंट की डेट- अप्रैल, 2020

chat bot
आपका साथी