HTET Exam 2020: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीखें घोषित, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

HTET Exam 2020 बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा (Board of Secondary Education Haryana BSEH) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility Test HTET 2020) की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके मुताबिक 21 और 22 नवंबर को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 07:38 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 08:00 PM (IST)
HTET Exam 2020: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीखें घोषित, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
HTET Exam 2020: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा

HTET Exam 2020: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा (Board of Secondary Education Haryana, BSEH) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility Test, HTET 2020) की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके मुताबिक 21 और 22 नवंबर को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह परीक्षा नवंबर में होगी। हालांकि परीक्षा का पूरा विस्तृत शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद वहां से पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं।

बता दें कि HTET परीक्षा हर साल प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (Trained Graduate Teacher TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (Post Graduate Teacher, PGT) के पदों पर राज्य के सरकारी स्कूलों में नियुक्तियां की जाती हैं। इसके अलावा बता दें कि जो उम्मीदवार HTET 2020 परीक्षा क्लियर करते हैं, उन्हें एक TET प्रमाणपत्र मिलेगा जो सात साल के लिए वैध होगा। वहीं HTET परीक्षा के संबंध में पूरा नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि केवल वे उम्मीदवार जो 18-38 वर्ष के हैं, वे HTET प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

HTET Exam 2020:इन तिथियों का रखें ध्यान

एचटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी- अक्टूबर के तीसरे सप्ताह 2020

रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- अक्टूबर के तीसरे सप्ताह 2020

एचटीईटी परीक्षा की तारीख- 21 और 22 नवंबर 2020

एचटीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी- तिथियां जल्द होंगी घोषित

बता दें कि पीटी, टीजीटी और पीजीटी तीनों स्तर की परीक्षाओं के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन है। जैसे प्राइमरी टीचर की परीक्षा के लिए 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर की पोस्ट प ओवदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड की डिग्री होनी चाहिए। वहीं पीजीटी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बीएड के अलावा मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा।

chat bot
आपका साथी