HSSC PGT Application Form 2020: हरियाणा 3864 पीजीटी भर्ती के लिए फिर से आवेदन का मौका, 17 फरवरी से इस लिंक से करें ऑनलाइन अप्लाई

HSSC PGT Application Form 2020 योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से 02 मार्च 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 10:57 AM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 11:05 AM (IST)
HSSC PGT Application Form 2020: हरियाणा 3864 पीजीटी भर्ती के लिए फिर से आवेदन का मौका, 17 फरवरी से इस लिंक से करें ऑनलाइन अप्लाई
HSSC PGT Application Form 2020: हरियाणा 3864 पीजीटी भर्ती के लिए फिर से आवेदन का मौका, 17 फरवरी से इस लिंक से करें ऑनलाइन अप्लाई

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। HSSC PGT Application Form 2020: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने 3864 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को फिर से शुरू करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। हरियाणा पीजीटी भर्ती 2020 के लिए आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, hssc.gov.in के माध्यम से 02 मार्च 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसलिए फिर से शुरू की गयी आवेदन प्रक्रिया

एचएसएससी ने 10 फरवरी 2020 को नोटिस जारी करते हुए 3864 पीजीटी – एचईएस-II (ग्रुप बी सर्विसेस) भर्ती के लिए पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन सं.13/2019 (28 अगस्त 2019) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को फिर से आरंभ करने की घोषणा की है।

आयोग ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में हरियाणा टीईटी उत्तीर्ण युवाओं टीईटी प्रमाण-पत्रों की वैधता को लेकर द्वारा दायर याचिकाओं के संदर्भ में टीईटी सर्टिफिकेट वैधता को मार्च 2021 तक बढ़ाते हुए सभी उम्मीदवारों के लिए नया भर्ती शेड्यूल जारी किया है। ऐसे सभी उम्मीदवार जो कि पूर्व में चलायी गयी आवेदन प्रक्रिया के दौरान आवेदन नहीं कर सके थे, वे भी अब ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

3864 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार 3864 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) एचईएस-II (ग्रुप बी सर्विसेस) पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट-ग्रेजुएट होना चाहिए और हरियाणा टीईटी या एसटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों को मैट्रिक या हायर लेवल पर हिंदी/संस्कृत एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये नोटिफिकेशन लिंक पर जाएं।

ऐसे करें आवेदन 3864 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) के लिए

आवेदन के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, hssc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। सम्बन्धित विज्ञापन (सं.13/2019 - 28 अगस्त 2019) के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन पोर्टल पर जा सकते हैं। उम्मीदवार चाहें तो नीचे दिये गये ऑनलाइन आवेदन लिंक के जरिए सीधे अप्लीकेशन पोर्टल पर पहुंच सकते हैं। अप्लीकेशन पोर्टल पर आपको पहले अपना पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण का ऑप्शन अप्लीकेशन पोर्टल पर 17 फरवरी 2020 से आयोग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

chat bot
आपका साथी