HSSC Gram Sachiv Admit Card 2020: जारी हुए ग्राम सचिव परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड hssc.gov.in पर

Haryana HSSC Admit Card 2020 हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने ग्राम सचिव परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। आयोग द्वारा ग्राम सचिव परीक्षा हॉल टिकट को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार 30 दिसंबर को ऑफिसियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जारी किये गये हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 30 Dec 2020 01:26 PM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 08:41 AM (IST)
HSSC Gram Sachiv Admit Card 2020: जारी हुए ग्राम सचिव परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड hssc.gov.in पर
हरियाणा ग्राम सचिव परीक्षा का आयोजन 9 और 10 जनवरी 2021 को किया जाना है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। HSSC Gram Sachiv Admit Card 2020: एचएसएससी ग्राम सचिव एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने ग्राम सचिव परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। आयोग द्वारा ग्राम सचिव परीक्षा हॉल टिकट को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार, 30 दिसंबर को ऑफिसियल वेबसाइट, hssc.gov.in पर जारी किये गये हैं। जिन उम्मीदवारों ने हरियाणा एसएससी द्वारा विज्ञापित ग्राम सचिव के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे अपना एचएसएससी ग्राम सचिव एडमिट कार्ड 2020 आयोग के पोर्टल से जारी होने के बाद डाउनलोड कर पाएंगे। बता दें कि हरियाणा ग्राम सचिव परीक्षा का आयोजन 9 और 10 जनवरी 2021 को किया जाना है। इससे पहले यह परीक्षा 26 और 27 दिसंबर को आयोजित की जानी थी।

इस लिंक से करें हरियाणा ग्राम सचिव एडमिट कार्ड डाउनलोड

ऐसे करें हरियाणा ग्राम सचिव एडमिट कार्ड डाउनलोड

एचएसएससी ग्राम सचिव एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद सम्बन्धित विज्ञापन (सं.09/2019) के लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन पोर्टल पर जाना होगा। अप्लीकेशन पोर्टल पर उम्मीदवारों को अपने आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड दिये गये लिंक से डाउनलोड कर पाएंगे। एडमिट कार्ड का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी भविष्य की जरूरतों के लिए सुरक्षित रख लें।

आयोग द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी अपडेट के मुताबिक ग्राम सचिव लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर जारी होने के बाद डाउनलोड कर पाएंगे। साथ ही, उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिये गये परीक्षा से सम्बन्धित निर्देशों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

परीक्षा तिथि की आधिकारिक सूचना यहां देखें

बता दें कि हरियाणा राज्य सरकार के विकास एवं पंचायत विभाग के अंतर्गत ग्राम सचिव के 697 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना सं. 09/2019 के माध्यम से फरवरी 2020 में जारी की गयी थी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च 2020 तक चली थी।

chat bot
आपका साथी