HSSC Constable Exam Dates 2021: कॉन्स्टेबल के पदों के लिए लिखित परीक्षा/फिजिकल टेस्ट की तिथियां घोषित, hssc.gov.in पर करें चेक

HSSC Constable Exam Dates 2021 विज्ञापन संख्या 4/2020 कटेगरी-1 के तहत मेल कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त और 8 अगस्त 2021 को किया जाना है। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 11:55 AM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 11:55 AM (IST)
HSSC Constable Exam Dates 2021: कॉन्स्टेबल के पदों के लिए लिखित परीक्षा/फिजिकल टेस्ट की तिथियां घोषित, hssc.gov.in पर करें चेक
आधिकारिक वेबसाइट पर पब्लिक नोटिस सेक्शन में जाकर चेक कर सकते हैं एग्जाम शेड्यूल

HSSC Constable Exam Dates 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने विभिन्न विज्ञापन संख्या के तहत पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा/फिजिकल टेस्ट की तिथियां घोषित कर दी हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर कॉन्स्टेबल की विभिन्न परीक्षाओं के लिए शेड्यूल जारी किया गया है। एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट, hssc.gov.in पर विजिट करके उम्मीदवार शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

विज्ञापन संख्या 4/2020, कटेगरी-1 के तहत मेल कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त और 8 अगस्त, 2021 को किया जाना है। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहले शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 बजे तक परीक्षा का संचालन किया जाएगा। वहीं, कटेगरी-2 के तहत फीमेल कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 4 सितंबर, 2021 को किया जाना है। परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 तक आयोजित की जाएगी।

दूसरी ओर, आयोग ने पुलिस विभाग के कमांडो विंग (ग्रुप-सी) में मेल कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए भी विभिन्न परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी है। वेबसाइट पर उपलब्ध शेड्यूल के अनुसार, विज्ञापन संख्या 02/2021 के तहत मेल कॉन्स्टेबल (कमांडो विंग) पदों के लिए पीएमटी और पीएसटी का आयोजन 13 अगस्त से 10 सितंबर 2021 और 13 सितंबर से 26 सितंबर 2021 तक किया जाएगा। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 14 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

बता दें कि एचएसएससी ने कमांडो विंग (ग्रुप-सी) में मेल कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए 9 जून को नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए थे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 जून, 2021 से शुरू की गई थी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जून, 2021 थी। इस भर्ती के माध्यम से मेल कॉन्स्टेबल के कुल 520 रिक्त पदों को भरा जाना है। वहीं, आयोग ने सभी उम्मीदवारों को जल्द कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है और लिखित परीक्षा/फिजिकल टेस्ट के समय वैक्सीन सर्टिफिकेट साथ लाने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी