रद्द हुई हरियाणा ग्राम सचिव, पटवारी और कैनाल पटवारी भर्ती परीक्षा, 7 जनवरी से होना था एग्जाम, उठे ये सवाल

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा ग्राम सचिव पटवारी और कैनाल पटवारी के कुल 2385 पदों भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। आयोग ने नोटिस 31 दिसंबर 2021 को जारी किया।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 04 Jan 2022 08:21 AM (IST) Updated:Tue, 04 Jan 2022 08:30 AM (IST)
रद्द हुई हरियाणा ग्राम सचिव, पटवारी और कैनाल पटवारी भर्ती परीक्षा, 7 जनवरी से होना था एग्जाम, उठे ये सवाल
परीक्षा का आयोजन 7 से 9 जनवरी 2022 तक राज्य में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना था।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। हरियाणा में ग्राम सचिव, पटवारी और कैनाल पटवारी भर्ती लिखित परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा राज्य सरकार के विकास एवं पंचायत विभाग में 697 ग्राम सचिव पदों, भूमि अभिलेख विभाग में 588 पटवारी पदों और सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में 1100 नहरी पटवारी (कैनाल पटवारी) पदों समेत कुल 2385 पदों भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। आयोग द्वारा 31 दिसंबर 2021 जो जारी नोटिस के अनुसार, हरियाणा एसएससी द्वारा ग्राम सचिव, पटवारी और कैनाल पटवारी लिखित परीक्षा, जिसका आयोजन 7 से 9 जनवरी 2022 तक राज्य में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह और शाम की पालियों में किया जाना था, इसे प्रशासनिक कारणों से रद्द किया जाता है।

इस लिंक से देखें रद्द किये जाने से सम्बन्धित नोटिस

एडमिट कार्ड जारी करने की उम्मीदवार कर रहे थे मांग

जिन उम्मीदवारों ने एचएसएससी द्वारा जारी विज्ञापनों (सं.7/2019, सं.8/2019 और सं.9/2019) के अंतर्गत विज्ञापित में क्रमश: पटवारी, कैनाल पटवारी और ग्राम सचिव पदों के लिए आवेदन किया है, वे परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना एडमिट कार्ड जल्द से जल्द जारी किए जाने की मांग सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार कर रहे थे।

क्या बाद में आयोजित होगी परीक्षा?

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पटवारी, कैनाल पटवारी और ग्राम सचिव पदों की भर्ती परीक्षाओं रद्द किये जाने के बाद प्रश्न उठता है कि क्या ये परीक्षाएं बाद में आयोजित की जाएंगी? यदि हां, तो कब? आयोग ने अपने नोटिस में प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की है, लेकिन किन परिस्थितियों के चलते फैसला लिया गया? क्या ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए रद्द किया गया है? दूसरी तरफ, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एसएससी ने इन भर्ती परीक्षाओं को ‘रद्द (Cancel)’ करने की घोषणा की है, न की स्थगित (Postpone)। क्या इसका अर्थ है कि अब फिर से भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी? इन सभी प्रश्नों पर आयोग के नोटिस में कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है।

chat bot
आपका साथी