ये राज्य दे रहा है पुलिस में शामिल होने का मौका, ऐसे करें अप्लाई

HP Police Recruitment 2019 आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एचपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट hppolice.gov.in पर विजिट करना होगा।

By Rajat SinghEdited By: Publish:Mon, 26 Aug 2019 01:12 PM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 01:21 PM (IST)
ये राज्य दे रहा है पुलिस में शामिल होने का मौका, ऐसे करें अप्लाई
ये राज्य दे रहा है पुलिस में शामिल होने का मौका, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली, जेएनएन। Himachal Pradesh Police Recruitment 2019: वर्दी पहनने की ख्वाहिश कई युवाओं में होती है। इस ख्वाहिश को पूरा करने का मौका हिमाचल प्रदेश पुलिस दे रही है। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कांस्टेबल पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित पारूप के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एचपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट hppolice.gov.in पर विजिट करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर, 2019 है।

महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन शुरू होने की तारीख- 25 अगस्त, 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 30 सितंबर, 2019

वैकेंसी डिटेल
कुल पद - 92
सामान्य वर्ग - 43 पद
एसी- 20 पद
एसटी- 04 पद
ओबीसी- 16 पद
ईडब्लूएस- 9 पद

योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। डिप्लोमा की स्ट्रीम कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक और टेलिकॉम या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए आप एचपी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

उम्र सीमा
सामान्य और ईडब्लूएस के लिए 20 से 25 वर्ष के बीच आयुसीमा तय की गई है। इसके अलावा एसी/एसटी और ओबीसी को 2 वर्ष की छूट मिलेगी। जिसका मतलब है कि उनकी उम्र 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
चयन की प्रक्रिया तीन चरण से होकर गुजरेगी। सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होगा। इसके बाद लिखित परीक्षा होगी, जिसमें अग्रेंजी भाषा, हिंदी भाषा, जनरल अवेयरनेस और तीन साल डिप्लोमा स्तर के सिलेबस से पूछा जाएगा। लिखित परीक्षा के बाद पर्सनालिटी टेस्ट देना होगा। इन सबके आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।  

chat bot
आपका साथी