Haryana Board 10th 12th Exams 2020:Coronavirus के खौफ से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित

Haryana Board 10th 12th Exams 2020 बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशनहरियाणा ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दी है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 12:06 PM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 01:23 PM (IST)
Haryana Board 10th 12th Exams 2020:Coronavirus के खौफ से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित
Haryana Board 10th 12th Exams 2020:Coronavirus के खौफ से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित

Haryana Board 10th 12th Exams 2020: कोरोना वायरस (coronavirus) का कहर पूरी दुनिया पर बरप रहा है। देश में भी हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी वजह से राज्य सरकारें तमाम एहतियात बरत रही हैं। अब इसी कड़ी में बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी है। सरकार ने आज यानी कि 19 मार्च से लेकर 31 मार्च तक होने वाली दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी है। बोर्ड जल्द ही नई तिथियांं घोषित करेगा। इस बारे में बोर्ड की तरफ से ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

बता दें कि इसके पहले कई अन्य परीक्षाएं स्थगित कर चुका है। हाल ही में जेईई मेंस 2020 और आईसीएसई और आईएससी 2020 बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। स्कूल- कॉलेज से लेकर प्रतियोगी परीक्षाएं भी कोरोना वायरस के खौफ की वजह से टाल दी गई हैं। हाल ही में इंडियन एयरफोर्स ने मार्च महीने में होने वाले शेड्यूल टेस्ट फॉर एयरमैन रिक्रूटमेंट एग्जाम कैंसिल कर दिया है। यह परीक्षा 19 से 23 मार्च के बीच होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंडियन एयरफोर्स ने एहतियात के तौर पर ये कदम उठाया है। वहीं अभी देश में 150 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। 24 साल की महिला कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई है। उसकी ट्रैवल हिस्ट्री यूके से है। उसे रायपुर के एम्स में क्वैरंटाइन में रखा गया है।

 

chat bot
आपका साथी