GSEB HSC Science Result 2020: घास बेचने वाली की बेटी बनीं गुजरात बोर्ड की टॉपर, स्कोर किए 98 फीसदी अंक

GSEB HSC Science Result 2020 98.86 फीसदी हासिल करने वाली नेहा ने यह साबित किया कि अगर कुछ करने का ठान लिया जाए तो सफलता जरूर मिलती है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 09:55 AM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 09:55 AM (IST)
GSEB HSC Science Result 2020: घास बेचने वाली की बेटी बनीं गुजरात बोर्ड की टॉपर, स्कोर किए 98 फीसदी अंक
GSEB HSC Science Result 2020: घास बेचने वाली की बेटी बनीं गुजरात बोर्ड की टॉपर, स्कोर किए 98 फीसदी अंक

GSEB HSC Science Result 2020: गुजरात सेकेंड्री और हॉयर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड ने(GSEB) ने हाल ही में साइंस स्ट्रीम के परिणामों की घोषणा की थी। इस परीक्षा में एक ऐसी छात्रा ने टॉप किया है, जिसने बता दिया कि हालात कितने ही विपरीत क्यों न हाे लेकिन अगर कुछ करने का ठान लिया जाए तो सफलता जरूर मिलती है। इस छात्रा का नाम है नेहा यादव। नेहा ने 12वीं की साइंस स्ट्रीम में 98.86 पर्सेंटाइल स्कोर किए हैं।

नेहा ने राष्ट्र भारती हिंदी शाला से अपनी पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने दो कमरे के उस मकान में पढ़ाई की, जहां उनके साथ परिवार के नौ और सदस्य रहते हैं। नेहा के पिता पशुओं के लिए हरी घास बेचने का काम करते हैं। इन हालातों में रहकर नेहा ने पढ़ाई की है। भविष्य में वह गुजरात कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (Gujarat Common Entrance Exam, GUJCET) की तैयारी करेंगी।

पिता की ख्वाहिश है बेटी बनें डॉक्टर

नेहा ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि, उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी बहुत पहले ही शुरू कर दी थी। अब वह मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए GUJCET (गुजरात कॉमन एंट्रेंस एग्जाम) की तैयारी शुरू कर दूंगी। नेहा कहती हैं, ‘मेरे पिता चाहते हैं कि मैं डॉक्टर बनूं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम को इसलिए चुना क्योंकि उनके स्कूल टीचर ने प्रोत्साहित किया था।

नेहा ने 10 की बोर्ड परीक्षाओं में भी 98 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। वहीं वह 12वीं में साइंस स्ट्रीम नहीं लेना चाहती थीं कि, क्योंकि वह आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। ऐसी स्थिति में उनके स्कूल टीचर ने उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें साइंस स्ट्रीम लेने के लिए प्रेरित किया।बता दें कि गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 17 मई, 2020 को GSEB 12 वीं साइंस स्ट्रीम के परिणामों की घोषणा की थी। परिणामआधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जारी किए गए। साइंस स्ट्रीम के लिए 1.40 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। इसके अलावा बता दें कि जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स एंड कॉमर्स) और जीएसईबी 10 वीं परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी