GPSC Prelims Exam 2021: गुजरात लोक सेवा आयोग ने प्रीलिम्स परीक्षा की स्थगित, यहां पढ़ें जानकारी

GPSC Prelims Exam 2021 गुजरात लोक सेवा आयोग (Gujarat Public Service Commission GPSC) ने 11 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 तक आयोजित होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आयोग ने यह फैसला राज्य में बढ़ने वाले कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की वजह से लिया गया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 05:59 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 06:29 PM (IST)
GPSC Prelims Exam 2021: गुजरात लोक सेवा आयोग ने प्रीलिम्स परीक्षा की स्थगित, यहां पढ़ें जानकारी
GPSC Prelims Exam 2021: गुजरात लोक सेवा आयोग (Gujarat Public Service Commission, GPSC)

GPSC Prelims Exam 2021: गुजरात लोक सेवा आयोग (Gujarat Public Service Commission, GPSC) ने 11 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 तक आयोजित होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आयोग ने यह फैसला राज्य में बढ़ने वाले कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की वजह से लिया गया है। आयोग ने इस संबंध में GPSC की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.nic.in पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे मेंइस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार GPSC की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.nic.in पर परीक्षा के स्थगित होने के संबंध में आधिकारिक सूचना देख सकते हैं। आयोग के अध्यक्ष दिनेश दासा (Chairman GPSC Mr. Dinesh Dasa) ने ट्वीट में लिखा है, ‘GPSC ने अप्रैल में होने वाली सभी प्री परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

In view of constant representations by the candidates about their inconvenience to write exams, the GPSC has postponed all the prelim exams scheduled in April. The commission would conduct examinations of Advt No 27 Mains & 112/19-20 and 41 & 42/20-21 once corona exits completely— Dinesh Dasa (@dineshdasa1) April 8, 2021


आयोग ने हाल ही में विभिन्न विभागों में 1,200 रिक्त पदों को भरने की घोषणा की है। इसके तहत हाल ही में फर्स्ट क्लास और सेकेंड क्लास की पोस्ट पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। आयोग ने गुजरात चिकित्सा सेवा में 1,000 मेडिकल ऑफिसर के पदों को भरने के लिए अधिसूचित किया था। इसने 7 सितंबर को लिखित परीक्षा निर्धारित की थी। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।  गुजरात लोक सेवा आयोग (जीपीएससी) ने 1200 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए टैक्स इंस्पेक्टर के 243 पदों को भरा जाएगा। वहीं इन पदों पर आवेदन की प्रकिया 16 मार्च से शुरू होगी। इसके अलावा उम्मीदवार 31 मार्च तक एप्लीकेशन फॉर्म सबमिशन के लिए समय मांगा था। 

chat bot
आपका साथी