GATE 2023 Admit Card: अब 9 जनवरी से डाउनलोड करें गेट एडमिट कार्ड, IIT कानपुर ने जारी किया अपडेट

GATE 2023 Admit Card आइआइटी कानपुर द्वारा 4 फरवरी से आयोजित किए जाने वाले ग्रेजुएट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2023 के लिए एडमिट कार्ड को उम्मीदवार अब 9 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे। आइआइटी कानपुर ने प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि बढ़ा दी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 03 Jan 2023 12:09 PM (IST) Updated:Tue, 03 Jan 2023 03:37 PM (IST)
GATE 2023 Admit Card: अब 9 जनवरी से डाउनलोड करें गेट एडमिट कार्ड, IIT कानपुर ने जारी किया अपडेट
गेट 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड अब 9 जनवरी से किए जा सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क। GATE 2023 Admit Card Download: गेट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड को लेकर बड़ी खबर। आइआइटी कानपुर ने गेट 2023 परीक्षा के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए गेट 2023 एडमिट कार्ड जारी किए जाने की तारीख को बढ़ा दिया है। संस्थान द्वारा आज, 3 जनवरी को जारी अपडेट के मुताबिक उम्मीदवार अब 9 जनवरी से अपना हॉल टिकट परीक्षा पोर्टल, gate.iitk.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षार्थी अपना गेट प्रवेश पत्र 2023 परीक्षा शुरू होने की तिथि यानि 4 फरवरी तक डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने विवरण जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म-तिथि, आदि को भरकर सबमिट करना होगा। बता दें कि गेट परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) कानपुर द्वारा 4, 5, 11 और 12 फरवरी 2023 को किया जाना प्रस्तावित है।

ऐसे में उम्मीदवार जल्द ही अपना गेट 2023 एडमिट कार्ड लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि देश भर के इंजीनियरिंग संस्थानों में संचालित किए जाने वाले इंजीनियरिंग पीजी कोर्सेस में दाखिले के साथ-साथ विभिन्न सरकारी भर्तियों में पहले चरण के तौर पर हर साल आयोजित किए जाने वाले गेट के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त 2022 को शुरू हुई थी और बिना विलंब शुल्क के आखिरी तारीख पहले 30 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर 4 और फिर 7 अक्टूबर किया गया था। वहीं, विलंब शुल्क के साथ आखिरी तारीख 14 अक्टूबर थी, जिसे बढ़ाकर 16 अक्टूबर किया गया था। इसके बाद प्रवेश आज यानि 3 जनवरी 2023 को जारी किए जाने थे।

GATE 2023 Admit Card: गेट एग्जाम पैटर्न

गेट 2023 के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में किया जाएगा। परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी और आयोजन कुल 29 विषयों/पेपरों के लिए किया जाएगा। क्वेश्चन पेपर में जनरल एप्टीट्यूड और कैंडीडेट द्वारा चुने गए विषय/पेपर से 10+55=65) प्रश्न पूछे जाएंगे। इन क्वेश्चंस का नेचर मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (एमसीक्यू), मल्टीपल सेलेक्ट क्वेश्चंस (एमएसक्यू) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (एनएटी) होंगे। जनरल एप्टीयूड के लिए अधिकतम अंक 15 और सब्जेक्ट के लिए 85 अंक निर्धारित हैं।

यह भी पढ़ें - GATE 2023 Admit Card: आईआईटी कानपुर गेट एडमिट कार्ड आज जारी, gate.iitk.ac.in पर करें डाउनलोड

chat bot
आपका साथी