GATE 2021 Application: गेट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, gate.iitb.ac.in पर 30 सितंबर तक कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन

GATE 2021 Application गेट परीक्षा के तैयारी कर रहे उम्मीदवार आवेदन गेट परीक्षा पोर्टल gate.iitb.ac.in पर आज 14 सितंबर से आवेदन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 02:04 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 03:18 PM (IST)
GATE 2021 Application: गेट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, gate.iitb.ac.in पर 30 सितंबर तक कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन
GATE 2021 Application: गेट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, gate.iitb.ac.in पर 30 सितंबर तक कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। GATE 2021 Application: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (आईआईटी बॉम्बे) द्वारा आयोजित की जाने वाली ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2020 परीक्षा के आवेदन आज से शुरू हो गये हैं। गेट परीक्षा के तैयारी कर रहे उम्मीदवार आवेदन गेट परीक्षा पोर्टल, gate.iitb.ac.in पर आज, 14 सितंबर से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर 2020 तक चलेगी। बता दें कि गेट 2021 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन पिछले माह के दौरान 13 अगस्त को जारी किया गया था। साथ ही, आईआईटी बॉम्बे द्वारा जारी गेट शेड्यूल के मुताबिक गेट 2021 परीक्षा का आयोजन अगले वर्ष 5 फरवरी से 14 फरवरी तक किया जाएगा।

गेट 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन यहां करें

गेट 2021 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन

गेट 2021 अप्लीकेशन पोर्टल लिंक

यह भी पढ़ें- GATE 2021: गेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 14 सितंबर से, gate.iitb.ac.in पर आईआईटी बॉम्बे ने किया जारी

ऐसे करें आवेदन

गेट 2021 के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके के बाद ‘गेट ऑनलाइन अप्लीकेशन प्रॉसेसिंग सिस्टम (जीओएपीएस) के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों न्यू यूजर रजिस्टर लिंक पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार इनरोलमेंट आईडी या ईमेल और पासवर्ड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

गेट 2021 परीक्षा शुल्क

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करते समय गेट 2021 के आवेदन के समय उन्हें प्रति पेपर 1500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं। हालांकि, महिला उम्मीदवारों और आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को 750 रुपये का शुल्क भरना होगा।

गेट 2021 परीक्षा 

गेट 2021 परीक्षा के माध्यम से देश भर के इंजनीयरिंग या टेक्नोलॉजी या आर्किटेक्चर में कोर्सेस चलाने वाले संस्थानों में इन क्षेत्रों के मास्टर्स डिग्री कोर्सेस और डॉक्टोरल प्रोग्राम में दाखिले और/या वित्तीय सहायता के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। गेट परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर आईआईटी बॉम्बे द्वारा किया जाता है जिसमें देश के 7 आईआईटी (बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रूड़की) और आईआईएससी बैंगलोर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान सम्मिलित होते हैं।

chat bot
आपका साथी