DUET 2020: डीयू में यूजी,पीजी सहित अन्य कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा कल, पढ़िए पूरी डिटेल

DUET 2020 एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) कल यानी कि 6 सितंबर रविवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन कराएगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 03:19 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 03:28 PM (IST)
DUET 2020: डीयू में यूजी,पीजी सहित अन्य कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा कल, पढ़िए पूरी डिटेल
DUET 2020: डीयू में यूजी,पीजी सहित अन्य कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा कल, पढ़िए पूरी डिटेल

DUET 2020: एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) कल यानी कि 6 सितंबर, रविवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन कराएगा। 6 सितंबर से 11 सितंबर तक होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से डीयू के यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी कार्यक्रम में दाखिले दिया जाता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पिछले साल से इन परीक्षाओं का आयोजन कर रही है। इस साल के लिए परीक्षा का शेड्यूल पिछले साल जुलाई में जारी किया गया था। वहीं अगर पिछले साल 2019 की बात करें तो यह एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित की गई थी। लेकिन इस बार कोविड -19 महामारी के कारण लगभग दो महीने की देरी हुई है।

यह प्रवेश परीक्षा 24 शहरों में आयोजित की जाएगी। इनमें दिल्ली-एनसीआर, बैंगलोर, कोलकाता, जयपुर, पटना, चेन्नई और मुंबई शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डीयू के अधिकारियों के अनुसार लगभग 140,000 छात्रों ने पीजी के विभिन्न प्रोगाम के लिए आवेदन किया था, जबकि लगभग 70,000 छात्रों ने यूजी प्रोगाम के लिए आवेदन किया है। वहीं 14,000 छात्रों ने एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किया है।

डीयू की प्रवेश परीक्षा दो घंटे की कंप्यूटर-आधारित परीक्षा होगी। परीक्षा का पैर्टन बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होगा। परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे। वहीं एक आंसर गलत होने पर 1 नंबर कम कर लिया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी प्रश्न का जवाब नहीं दिया गया है तो जीरो मार्क्स दिए जाएंगे। बता दें कि DUET 2020 के लिए एडमिट कार्ड 29 अगस्त को जारी किए गए थे। छात्र वेबसाइट ntaexam2020 .cbtexx.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं जिनके एडमिट कार्ड में कुछ गड़बड़ी है और वो उसे ठीक कराना चाहते हैं तो वह लोग duet2020helpdesk@gmail.com पर लिख सकते हैं। इसके अलावा निम्नलिखित मोबाइल नंबरों 9453819438, 9455874492, 9455874502, 9453827207 पर संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी