CTET Result 2019: 24 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा, 22.5 फीसद को मिली सफलता

CTET Result 2019 परीक्षा में 3.12 लाख महिला अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुई हैं और 2.29 लाख पुरुषों ने परीक्षा पास की।

By Neel RajputEdited By: Publish:Sat, 28 Dec 2019 08:39 AM (IST) Updated:Sat, 28 Dec 2019 08:46 AM (IST)
CTET Result 2019: 24 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा, 22.5 फीसद को मिली सफलता
CTET Result 2019: 24 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा, 22.5 फीसद को मिली सफलता

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का परिणाम शुक्रवार को जारी किया गया है। परीक्षा में 24 लाख उम्मीदवारों में से 5.42 लाख उम्मीदवार पास हुए हैं। इस तरह से परीक्षा में कुल 22.5 फीसद उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा के लिए 28,32,120 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 24,05,145 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। पेपर 1 में 2.47 लाख और पेपर 2 में 2.94 लाख अभ्यर्थी पास हुए हैं।

बोर्ड ने सीटीईटी परीक्षा 110 शहरों में 2,935 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की। परीक्षा में 3.12 लाख महिला अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुई हैं और 2.29 लाख पुरुषों ने परीक्षा पास की। सीटेट के पेपर -1 में सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

इसी महीने हुई थी परीक्षा

सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा का आयोजन इसी महीने 8 दिसंबर, 2019 को किया था। एग्जाम 110 शहरों में आयोजित किया गया था, जिसमें 24 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। बता दें कि सीबीएसई सीटीईटी के लिए 28 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। परीक्षा की आंसर-की 23 दिसंबर, 2019 को जारी कर दी गई थी और अब रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-

सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे उन्हें ctet.nic.in पर जाना होगा। यहां होपमेज पर उम्मीदवारों को CTET Dec 2019 Result का लिंक नजर आएगा, जिस पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन होगा। यहां अपनी जन्म तिथि और आवेदन नंबर लिखना होगा। इसके तुरंत बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा। इसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख लें।

chat bot
आपका साथी