CTET Answer Key 2023: आज है सीटीईटी आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की लास्ट डेट, ये देनी होगी फीस

CBSE CTET Answer Key 2023 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस संबंध में जारी आधिकारिक सूचना में कहा है कि “अगर उम्मीदवार किसी भी उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं तो उन्हें सबमिट की चैलेंज लिंक पर क्लिक करना होगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 16 Feb 2023 09:21 AM (IST) Updated:Fri, 17 Feb 2023 08:08 AM (IST)
CTET Answer Key 2023: आज है सीटीईटी आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की लास्ट डेट, ये देनी होगी फीस
CBSE CTET Answer Key 2023: सीटीईटी आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट आज है।

एजुकेशन डेस्क। CBSE CTET Answer Key 2023: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट एग्जाम देने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। सीबीएसई बोर्ड आज यानी कि 17 फरवरी, 2023 को परीक्षा के लिए रिलीज हुई प्रोविजनल आंसर-की के लिए ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर देगा। इसलिए, जिन अभ्यर्थियों को किसी भी प्रश्न पर आपत्ति है तो वे समय रहते फौरन अपनी ऑब्जेक्शन दर्ज करा दें। लास्ट डेट के बाद कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। कैंडिडेट्स के पास केवल दोपहर 12 बजे तक का ही समय है। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर लॉगइन करना होगा।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके सीबीएसई सीटीईटी आंसर-की करें डाउनलोड 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस संबंध में जारी आधिकारिक सूचना में कहा है कि, “अगर उम्मीदवार किसी भी उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं, तो उन्हें सबमिट की चैलेंज लिंक पर क्लिक करना होगा। ड्रॉपडाउन के माध्यम से उस प्रश्न का चयन करें, जिसे वे चुनौती देना चाहते हैं और Select for Challenge पर क्लिक करें, उस उत्तर विकल्प का चयन करें जो आपको सही लगता है। प्रत्येक आपत्ति के लिए, उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा।

CBSE CTET Answer Key 2023: How to Challenge CTET Answer Key 2023: सीटीईटी आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

सीटीईटी आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और सबमिट की चैलेंज लिंक पर क्लिक करें। अब ड्रॉपडाउन के माध्यम से उस प्रश्न का चयन करें, जिसे आप चुनौती देना चाहते हैं और Select for Challenge पर क्लिक करें। अब उस उत्तर विकल्प का चयन करें जो उन्हें सही लगता है। अगर आपको लगता है कि एक से अधिक विकल्प सही हैं, तो वांछित विकल्पों का चयन करें। अगर आपने गलत उत्तर विकल्प चुना है, तो अपने उत्तर को अपडेट करने के लिए क्लिक करें। अगर आप अधिक उत्तर कुंजी को चुनौती देना चाहते हैं, तो उसी प्रक्रिया का पालन करें।

chat bot
आपका साथी