12 मई को नहीं होगी CLAT 2019 की परीक्षा, जानिए नई तारीख

12 मई 2019 को होने वाले लोकसभा चुनाव की वजह से CLAT के आवेदकों को अपने केंद्रों पर आने-जाने सहित कई अन्य समस्याओं को देखते हुए CLAT कंसोर्टियम इस पर नजर बनाए हुए है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 06:12 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 06:12 PM (IST)
12 मई को नहीं होगी CLAT 2019 की परीक्षा, जानिए नई तारीख
12 मई को नहीं होगी CLAT 2019 की परीक्षा, जानिए नई तारीख

नई दिल्ली (जेएनएन)। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2019 की परीक्षा अब 12 मई के बजाए 26 मई को होगी। दरअसल, CLAT 2019 की परीक्षा पहले 12 मई को होनी थी लेकिन इसी दिन वोटिंग होने की वजह से इस टेस्ट को टाल दिया गया है।

सोमवार को हुई एक बैठक में कंसोर्टियम के सदस्यों ने आम चुनाव 2019 के चलते परीक्षा तिथि को दोबारा निर्धारित करने की बात कही। CLAT 2019 के संयोजक डॉ. श्रीकृष्णदेव राव ने कहा, 'CLAT 2019 अब 26 मई को दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा।' साथ ही उन्होंने CLAT 2019 की आवेदन प्रक्रिया को और दो सप्ताह के लिए बढ़ाने के बारे में भी जानकारी दी। श्रीकृष्णदेव राव ने कहा कि कंसोर्टियम ने 15 अप्रैल तक आवेदन की समयसीमा को बढ़ाने का निर्णय लिया है, क्योंकि चुनाव को देखते हुए 26 मई 2019 को परीक्षा निर्धारित की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, 12 मई 2019 को होने वाले लोकसभा चुनाव की वजह से CLAT के आवेदकों को अपने केंद्रों पर आने-जाने सहित कई अन्य समस्याओं को देखते हुए CLAT कंसोर्टियम इस पर नजर बनाए हुए है। इस वर्ष ऑफलाइन आयोजित होने वाली CLAT में पहले की तुलना में ज्यादा आवेदकों के आने की उम्मीद है।

क्या है CLAT

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2018) एक प्रसिद्ध लॉ प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा राष्ट्रीय लॉ संस्थानों (NLUs) की ओर से आयोजित कराई जाती है।

chat bot
आपका साथी