CG PPT 2019 counselling रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, आज ही आनलाइन करें आवेदन

CG PPT 2019 counselling में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो आवेदक अपने को िसके योग्य मानते हैं वो रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

By Vinay TiwariEdited By: Publish:Thu, 27 Jun 2019 03:16 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2019 03:16 PM (IST)
CG PPT 2019 counselling रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, आज ही आनलाइन करें आवेदन
CG PPT 2019 counselling रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, आज ही आनलाइन करें आवेदन

नई दिल्ली, जेएनएन। CG PPT 2019 counselling- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर ने काउंसलिंग पंजीकरण (cgdte.in) शुरू कर दिया है। जो उम्मीदवार CG PPT काउंसलिंग 2019 के लिए पात्र हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर पाएंगे। पंजीकरण के बाद, उम्मीदवार विकल्प लॉकिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। CG PPT 2019 counselling के लिए सफलतापूर्वक पंजीकृत होने वाले उम्मीदवारों को उनकी योग्यता रैंक और पंजीकरण के समय पसंद की गई पसंद के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी।

CG PPT 2019 काउंसलिंग के लिए कैसे करें पंजीकरण?

- CG PPT 2019 परामर्श पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें

- लिंक पर क्लिक करने पर पंजीकरण स्क्रीन दिखाई देगी।

- उम्मीदवार निवास, जन्म तिथि, सीजी पीपीटी 2019 रोल नंबर जैसे विवरण दर्ज करें।

- पासवर्ड का चयन करने के लिए भी आवेदकों की आवश्यकता होगी।

- सभी विवरणों को सफलतापूर्वक जमा करने पर, एक पंजीकरण नंबर उत्पन्न होगा।

- तब उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके अपने खाते में प्रवेश करना होगा।

- आवेदकों को आवेदन पत्र पर दिए गए सभी विवरणों को सत्यापित करने और मातृभाषा, क्षेत्र, परिवार की आय, मोबाइल नंबर, माता-पिता / अभिभावक का मोबाइल नंबर, आधार संख्या, आदि जैसे अन्य विवरण दर्ज करने होंगे।

उम्मीदवारों को ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता है, जिसमें नेट बैंकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड शामिल हैं। CG PPT 2019 सीट अलॉटमेंट फर्स्ट राउंड का परिणाम 5 जुलाई को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार 5 से 10 जुलाई, 2019 तक आवंटित सीट स्वीकार कर सकेंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी