CBSE CTET Admit Card 2020: सीटीईटी प्रवेश पत्र ctet.nic.in पर जल्द होंगे जारी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

CBSE CTET Admit Card 2020 सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटीईटी परीक्षा 2020 के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 12:11 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 12:11 PM (IST)
CBSE CTET Admit Card 2020: सीटीईटी प्रवेश पत्र ctet.nic.in पर जल्द होंगे जारी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
CBSE CTET Admit Card 2020: सीटीईटी प्रवेश पत्र ctet.nic.in पर जल्द होंगे जारी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

CBSE CTET Admit Card 2020: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2020 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटीईटी परीक्षा 2020 के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर नजर बनाए रखें।

बता दें कि पूर्व के ऑफिशियल नोटिफिकेशन में सीटीईटी 2020 प्रवेश पत्र जून 2020 के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाने की बात कही गई थी। हालांकि, सीबीएसई ने प्रवेश पत्र जारी करने की कोई तिथि साझा नहीं की थी। नोटिफिकेशन के अनुसार प्रवेश पत्र जून 2020 के तीसरे सप्ताह में ऑनलाइन जारी किया जाना है। ऐसे में वेबसाइट पर किसी भी समय प्रवेश पत्र जारी किए जा सकते हैं। वहीं, केंद्रीय शिक्षा माध्यमिक बोर्ड द्वारा सीटीईटी 2020 परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई 2020 को निर्धारित किया गया है।

ये है परीक्षा पैटर्न

सीटीईटी 2020 में दो पेपर की परीक्षा होगी, जो दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर में ली जाएगी। परीक्षा का समय ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। पहले पेपर में 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर 1 में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लैंग्वेज 1, लैंग्वेज 2, मैथ्स, एनवायर्नमेंटल स्टडीज सेक्शन के प्रश्न होंगे। वहीं पेपर 2 में भी 150 अंकों के लिए 150 प्रश्न होंगे। जिसमे चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लैंग्वेज 1, लैंग्वेज 2, मैथ्स व साइंस या सोशल स्टडीज  संबंधित प्रश्न शामिल होंगे।

बता दें कि परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य है। प्रवेश पत्र के बिना किसी स्थिति में परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। वहीं परीक्षा के परिणाम जारी होने तक उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र को सुरक्षित रखना होगा। वहीं कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टैन्सिंग और मास्क आदि  संबंधित दिशा निर्देश भी जारी किए जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी