CBSE: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा फीस जमा करने की लास्ट आगे बढ़ाई, इस तारीख तक अब करें जमा

CBSE केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा शुल्क के भुगतान की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है। अब छात्र 31 अक्टूबर तक कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के लिए फीस का भुगतान करके रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे जबकि इसके पहले यह तारीख 15 अक्टूबर थी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 07:12 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 07:12 PM (IST)
CBSE: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा फीस जमा करने की लास्ट आगे बढ़ाई, इस तारीख तक अब करें जमा
CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने

CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा शुल्क के भुगतान की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है। अब छात्र 31 अक्टूबर तक कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के लिए फीस का भुगतान करके रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, जबकि इसके पहले यह तारीख 15 अक्टूबर थी। बोर्ड ने यह फैसला कोरोना महामारी की वजह से लिया है। दरसअल कोविड की वजह से पैरेंट्स को फीस भरने में हो रही समस्याओं के चलते बोर्ड ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा स्टूडेंट्स ध्यान दें कि कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ 1 से 7 नवंबर के बीच रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इस बारे में सीबीएसई बोर्ड की तरफ से ट्विटर पर एक पोस्ट भी शेयर की गई है।

इसमें लिखा है कि #cbseforstudents #cbse #cbseexams स्कूलों और पैरेंट्स को फीस जमा करने में होने वाली समस्याओं को देखते हुए, बिना लेट फीस के 2021 परीक्षाओं के लिए कक्षा X & XII के लिए LOC जमा करने की लास्ट डेट 15.10.20 से बढ़ाकर 31.10.20 कर दी गई है। इसके अलावा लेट फीस के साथ 1.11.20 7.11.20 तक जमा कर सकते हैं।

#cbseforstudents #cbse #cbseexams looking into the problems faced by schools and parents,the last date for submission of LOC for classes X&XII for 2021 exams without late fee has been extended from 15.10.20 to 31.10.20 and with late fee from 1.11.20 to 7.11.20 .— CBSE HQ (@cbseindia29) October 14, 2020

बता दें कि दिल्ली सरकार ने पहले सीबीएसई को पत्र लिखकर 2021 बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क के भुगतान की समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया था। इसके साथ ही कुछ वक्त पहले सीबीएसई से सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए संपूर्ण परीक्षा शुल्क माफ करने के लिए अनुरोध किया गया था। इस अनुरोध के जवाब में बोर्ड ने अपनी असमर्थता दिखाई थी। बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया था कि वह ऐसा नहीं कर सकते हैं।
chat bot
आपका साथी