CBSE Board 10th, 12th Exam 2021: प्राइवेट छात्रों के लिए रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट आज, पढ़ें अपडेट

CBSE Board 10th 12th Exam 2021सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के प्राइवेट छात्रों के परीक्षा फॉर्म जमा करने का आज यानी कि 25 फरवरी 2021 को आखिरी दिन है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज बोर्ड परीक्षा के लिए एग्जाम फॉर्म जमा करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 04:22 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 04:28 PM (IST)
CBSE Board 10th, 12th Exam 2021: प्राइवेट छात्रों के लिए रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट आज, पढ़ें अपडेट
CBSE Board 10th, 12th Exam 2021सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के प्राइवेट

CBSE Board 10th, 12th Exam 2021सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के प्राइवेट छात्रों के परीक्षा फॉर्म जमा करने का आज यानी कि 25 फरवरी 2021, गुरुवार को आखिरी दिन है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज बोर्ड परीक्षा के लिए एग्जाम फॉर्म जमा करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगा। ऐसे में जिन-जिन छात्रों ने अभी तक फॉर्म का सबमिशन पूरा नहीं किया है, वे आधिकारिक पोर्टल https://www.cbse.gov.in/ पर जाकर विजिट करके फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं। बता दें कि पहले

पहले रजिस्‍ट्रेशन की आखिरी तारीख 22 फरवरी, 2021 थी। लेकिन इसके बाद बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया था। इस संबंध में बोर्ड ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया था।इसके मुताबिक 10वीं और 12वीं के कई छात्र-छात्राएं अभी तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भर पाए हैं, इसलिए स्टूडेंट्स की समस्या को देखते हुए परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ाया जा रहा है। लेकिन साथ ही बोर्ड ने यह स्पष्ट किया था कि अब इसके बाद आखिरी तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा हाल ही में सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाइमटेबल भी जारी कर दिया है। इसके मुताबिक यह परीक्षाएं बोर्ड 4 मई से 10 जून तक आयोजित की जाएंगी। कक्षा 12 की परीक्षा समय से पूरी करने के लिए एग्‍जाम दो शिफ्ट में लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी