CAT 2020: परीक्षा में कोविड-19 से संबंधित इन दिशानिर्देशों का करना होगा पालन, पढ़ें डिटेल

CAT 2020 देश भर के भारतीय प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए आईआईएम इंदौर (IIM Indore) द्वारा कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2020) का आयोजन 29 नवंबर 2020 को किया जाना है। उम्मीदवारों के लिए कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देश जारी किए गए हैं जिसका पालन सभी उम्मीदवारों को करना होगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 07:51 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 07:52 AM (IST)
CAT 2020: परीक्षा में कोविड-19 से संबंधित इन दिशानिर्देशों का करना होगा पालन, पढ़ें डिटेल
कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देशों का पालन सभी उम्मीदवारों को करना होगा।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CAT 2020: देश भर के भारतीय प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए आईआईएम इंदौर (IIM Indore) द्वारा कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2020) का आयोजन 29 नवंबर, 2020 को किया जाना है। परीक्षा प्राधिकरण, भारत सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा आयोजित करेगा, जिसमें कैट परीक्षा केंद्रों का सैनिटाइजेशन, प्रवेश से पहले उम्मीदवारों की थर्मल स्कैनिंग, फिजिकल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क व हैंड सैनिटाइजर का उपयोग आदि शामिल हैं। CAT 2020 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, जिसका पालन सभी उम्मीदवारों को करना होगा।

यह भी पढ़ें - CAT Exam 2020: 29 नवंबर को आयोजित होगी कैट परीक्षा, देखें एग्जाम फॉर्मेट के जुड़े 10 इंपॉर्टेंट प्वाइंट्स

ये हैं कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइन्स

कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से लेकर परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्र से बाहर निकलने तक सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना होगा। उम्मीदवारों को अपना फेसमास्क, हैंड ग्लब्स, हैंड सैनिटाइजर (50 मिली) और ट्रांसपेरेंट वाटर बॉटल साथ लाना होगा। उन्हें अपने साथ दो बॉल पेन और टेस्ट से संबंधित डाक्यूमेंट्स (एडमिट कार्ड, आईडी कार्ड) निश्चित रूप से ले जाने होंगे। परीक्षा केंद्र के भीतर किसी अन्य सामान को लाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व सभी उम्मीदवारों की थर्मो गन से बॉडी टेम्पेरेचर चेक की जाएगी। बुखार, खांसी और सर्दी के लक्षण वाले उम्मीदवारों को पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ अलग कमरे में बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें - CAT Exam 2020: कैट परीक्षा में हो रहे हैं शामिल तो जान लें किन चीजों की होगी अनुमति व किन पर होगा प्रतिबंध

उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश और निकास के दौरान कैट टेस्ट सेंटर के प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करना होगा। रजिस्ट्रेशन डेस्क पर, उम्मीदवारों को सैनिटाइजर से अपने हाथों की सफाई करनी होगी। परीक्षा शुरू होने से लेकर खत्म होने तक उम्मीदवार सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश केवल निर्धारित समय के अनुसार ही कराया जाएगा। बता दें कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में उनके एडमिट कार्ड में अंकित समय या परीक्षा तिथि से पहले उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचित समय के अनुसार ही प्रवेश मिलेगा।

chat bot
आपका साथी