CAT 2019 Registration के लिए बचे हैं बस कुछ घंटे, इन आसान स्टेप्स से जल्द कर सकेंगे आवेदन

CAT 2019 Registration जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 11:08 AM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 11:22 AM (IST)
CAT 2019 Registration के लिए बचे हैं बस कुछ घंटे, इन आसान स्टेप्स से जल्द कर सकेंगे आवेदन
CAT 2019 Registration के लिए बचे हैं बस कुछ घंटे, इन आसान स्टेप्स से जल्द कर सकेंगे आवेदन

नई दिल्ली, जेएनएन। CAT 2019 Registration: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट,कोझिकोड़ (Indian Institute of Management-IIM) 25 सिंतबर, 2019 को कैट 2019 (CAT 2019) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration Process) समाप्त करने जा रहा है। उम्मीदवारों के पास आज शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन करने का समय है। बता दें कि पिछले दिनों IIM ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर एक नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर सूचित किया था कि कैट 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि (Last Date) 25 सितंबर, 2019 तक के लिए बढ़ा दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई (Apply) कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को iimcat.ac.in पर विजिट करना होगा। बता दें कि यूजर आईडी (ID) और पासवर्ड (Password) पाने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा करना अनिवार्य है। ये यूजर आईडी (User ID) और पासवर्ड (Password) आने वाले सभी कैट 2019 एडमिशन प्रोसेस (Admission Process) में काम आएगी। वहीं, ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी शेड्यूल (Schedule) के मुताबिक कैट 2019 का एडमिट कार्ड (Admit Card) 23 अक्टूबर से 24 नवंबर, 2019 तक उपलब्ध होगा। वहीं, इस परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न केंद्रों पर 24 नवंबर, 2019 को कराया जाएगा।

CAT 2019 की तैयारी के लिए बुक्स यहां से खरीदें

Step-1: रजिस्ट्रेशन (Registration)

रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को सबसे ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर विजिट करना होगा। यहां न्यू रजिस्ट्रेशन का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करके मांगी जानकारी भरें। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार को एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा।

Step 2: एप्लिकेशन फॉर्म (Application Form)

होम पेज पर ही लॉग -इन लिंक मिलेगा। यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग-इन करें। इसके बाद उम्मीदवार पर्सनल डिटेल और मांगी जानकारी भरें। इसके बाद उम्मीदवार को आवश्यक डॉक्यूमेंट भी अपलोड करना होगा। सबमिट करने से पहले पूरी जानकारी एक बार चेक कर लें, ताकि उसमें कोई गलती ना हो।

Step 3: एप्लिकेशन फीस (Application Fee)

उम्मीदवार को फॉर्म जमा करने के बाद ऑनलाइन एप्लिकेशन जमा करने के बाद फीस भरनी होगी। समान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 1900 रुपए निर्धारित की गई है। वहीं, एससी/एसटी के लिए फीस 950 रुपए निर्धारित की गई है। उम्मीदवार ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Bihar Board Examination 2020: एग्जामिनेशन फॉर्म भरने का एक और मौका, बस ये है शर्त

chat bot
आपका साथी