BSEH Supplementary Exam 2020: हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं का शेड्यूल bseh.org.in पर जारी, पढ़ें डिटेल

BSEH Supplementary Exam 2020 हरियाणा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 के स्टूडेंट्स के लिए 28 अक्टूबर से 23 नवंबर 2020 तक पूरक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विस्तृत शेड्यूल जारी किया गया है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 03:59 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 04:20 PM (IST)
BSEH Supplementary Exam 2020: हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं का शेड्यूल bseh.org.in पर जारी, पढ़ें डिटेल
ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर चेक कर सकते हैं डेटशीट

BSEH Supplementary Exam 2020: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की सप्लीमेंटरी (पूरक) परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। हरियाणा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 के स्टूडेंट्स के लिए 28 अक्टूबर से 23 नवंबर, 2020 तक पूरक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा बोर्ड, एकेडेमिक और ओपन स्कूल के उम्मीदवारों के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 की पूरक परीक्षा आयोजित करेगा। इसे लेकर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विस्तृत शेड्यूल जारी किया गया है। ऑफिशियल वेबसाइट, bseh.org.in पर विजिट कर उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं।

देखें वीडियो -  हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाओं का शेड्यूल

वेबसाइट पर जारी शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 10 की पूरक परीक्षाएं 29 अक्टूबर से 18 नवंबर, 2020 तक आयोजित होंगी। वहीं,  कक्षा 12 की पूरक परीक्षाएं 28 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 23 नवंबर, 2020 को संपन्न होंगी। बीएसईएच कक्षा 10 और कक्षा 12 की पूरक परीक्षाओं का संचालन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक एक शिफ्ट में किया जाना है।

उम्मीदवार, बीएसईएच की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन कर समय और निर्देशों के साथ विस्तृत कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं। बता दें कि हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंटरी परीक्षाएं सुरक्षा के मद्देनजर सामाजिक दूरियों के मानदंडों का पालन करते हुए, सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19  दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में उम्मीदवारों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं, जिसे सभी उम्मीदवारों के द्वारा पालन किया जाना है। 

गौरतलब है कि एचबीएसई 10वीं के नतीजों की घोषणा 10 जुलाई, 2020 को की गई थी। इसमें कुल 64.59 प्रतिशत उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है। वहीं, एचबीएसई 12वीं के नतीजे 21 जुलाई, 2020 को जारी किए गए थे। जिसमें कुल 83.34 प्रतिशत उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। वैसे स्टूडेंट्स, जो केवल 1 विषय या 2 विषयों में असफल घोषित हुए हैं, उनके पास पूरक परीक्षा में शामिल होने का विकल्प होगा।

chat bot
आपका साथी