Bihar Board 10th Result Date 2021: बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे इस दिन संभव, जानें अब तक के लेटेस्ट अपडेट

Bihar Board 10th Result Date 2021 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और रोल कोड का उपयोग करना होगा

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 30 Mar 2021 01:12 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 07:41 AM (IST)
Bihar Board 10th Result Date 2021: बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे इस दिन संभव, जानें अब तक के लेटेस्ट अपडेट
10वीं के नतीजे जल्द घोषित होने की संभावना है

Bihar Board 10th Result Date 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) द्वारा 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद, स्टूडेंट्स बेसब्री से कक्षा 10 के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बिहार बोर्ड की मैट्रिक, यानी 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 2021 के नतीजे जल्द घोषित होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के परिणाम 5 अप्रैल, 2021 को घोषित किए जाने की उम्मीद है।

वहीं, बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मीडिया को जानकारी दी है कि कक्षा 10 के परिणाम अप्रैल के पहले सप्ताह में घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि, आनंद किशोर ने 10वीं के परिणाम जारी करने को लेकर कोई निश्चित तारीख की घोषणा नहीं की है। 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद, स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए, छात्रों को अपने रोल नंबर और रोल कोड का उपयोग करना होगा। इस वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी, 2021 तक किया गया था। इस बार 10वीं की परीक्षा में राज्य भर के लगभग 17 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।

पिछले वर्ष 80.59 था पास प्रतिशत

पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल घोषित किए गए थे। पिछले साल मैट्रिक परीक्षा के नतीजे 26 मई को घोषित हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 4,03,392 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन, 5,24,217 स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन व 2,75,402 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन से उत्तीर्ण हुए थे।

वहीं, इस वर्ष 10वीं की परीक्षा प्रदेश भर के कुल 1525 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सबसे अधिक परीक्षा केंद्र पटना में बनाए गए थे। बोर्ड की तरफ से परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए कंट्रोल रुम भी बनाया गया था और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए थे। गौरतलब है कि बिहार बोर्ड 12वीं के परिणाम 26 मार्च को घोषित किये गए थे। इस बार 12वीं परीक्षा का पास प्रतिशत 78.04 रहा। आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स तीनों ही संकायों में छात्राओं ने टॉप किया था।

chat bot
आपका साथी