Bihar BCECE 2020:बीसीईसीई परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां जानें पूरी डिटेल

Bihar BCECE 2020बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (बीसीईसीई) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी कि 20 फरवरी से शुरू हो गई है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 03:45 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 03:45 PM (IST)
Bihar BCECE 2020:बीसीईसीई परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां जानें पूरी डिटेल
Bihar BCECE 2020:बीसीईसीई परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां जानें पूरी डिटेल

Bihar BCECE 2020:बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (बीसीईसीई) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी कि 20 फरवरी से शुरू हो गई है। इस परीक्षा के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं,वे ऑफिशियिल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार को इसके लिए

बीसीईसीई एक राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जो फार्मेसी, कृषि और अन्य विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में सफल होने वलो लोगों को राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी कॉलेजों में दाखिला मिलता है। उम्मीदवार ध्यान दें कि इस एग्जाम के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 18 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। बस उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि 12वीं में आवदेन करने वाले स्टूडेंट्स के 12वीं में कम से कम 45 फीसदी मार्क्स होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स को मार्क्स में 5 फीसदी की छूट मिलेगी। यानी उनके लिए 40 फीसदी मार्क्स होना अनिवार्य है।

Bihar BCECE 2020: एजुकेशन क्वालिफिकेशन

मेडिकल कोर्स- इस कोर्स में दाखिले के लिए उम्मीदवार की आयु 17 साल होनी चाहिए।

फार्मेसी कोर्स- इसकी कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं है।

Bihar BCECE 2020: ऐसे करें आवेदन

-आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं

-होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें

-अब अपना मोबाइल नंबर और ईमेल रजिस्ट्रेशन का उपयोग करके लॉगइन करें

-अब आवेदन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें

-प्रिंटआउट भविष्य के लिए रख लें

chat bot
आपका साथी