AYUSH Ministry Jobs 2020: यहां भी है सरकारी नौकरी का मौका, 12वीं पास जल्द करें आवेदन

AYUSH Ministry Jobs 2020 आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए 10 दिसंबर 2019 को शाम साढ़े पांच बजे तक का समय है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 11:38 AM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 11:38 AM (IST)
AYUSH Ministry Jobs 2020: यहां भी है सरकारी नौकरी का मौका, 12वीं पास जल्द करें आवेदन
AYUSH Ministry Jobs 2020: यहां भी है सरकारी नौकरी का मौका, 12वीं पास जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। AYUSH Ministry Jobs 2020: आयुष मंत्रालय ने ग्रुप सी अपर और लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आयुष मिनिस्ट्री के एक स्वायत्त निकाय, सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज (CCRAS) के लिए यह भर्ती की जा रही है। जिसके लिए उम्मीदवार आयुष मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट ccras.nic.in, ccryn.gov.in, ccrhindia.nic.in और ayush.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयुष मंत्रालय में इस भर्ती के जरिए कुल 66 पद भरे जा रहे हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए 10 दिसंबर, 2019 को शाम साढ़े पांच बजे तक का समय है। जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन नई दिल्ली में स्थित परिषद हेडऑफिस के कार्यालय और देशभर के अन्य कार्यालयों के लिए किया जाएगी। उम्मीदवारों को बाद में दिल्ली से बाहर भी ट्रांस्फर किया जा सकता है।

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु 27 वर्ष तय की गई है। जो उम्मीदवार अपर-डिवीजन क्लर्क के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास ग्रेजुएशन डिग्री होना जरूरी है। वहीं लोअर डिवीजनल क्लर्क पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना आवश्यक है।

अपर डिवीजन क्लर्क पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (ओएमआर बेस्ड) के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए उम्मीदवारों को इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट या कंप्यूटर पर हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट का एक अतिरिक्त टेस्ट भी देना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 100 रुपये शुल्क भी जमा करना होगा। LDC के लिए उम्मीदवारों का 5,200 रुपये और UDC के लिए 20,200 रुपये के पे बैंड पर चयन किया जाएगा। हालांकि UDC के लिए ग्रेड वेतन 2400 रुपये और LDC के लिए 1900 रुपये दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी