अल्पसंख्यक छात्र स्कॉलरशिप के लिए जल्द करें आवेदन, सिर्फ 5 दिन शेष

प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फॉर माइनॉरिटीज 2018-19 के लिए अल्पसंख्यक समुदाय में आने वाले कक्षा पहली से 10वीं तक के छात्र अप्लाई कर सकते हैं।

By Arti YadavEdited By: Publish:Wed, 10 Oct 2018 11:48 AM (IST) Updated:Wed, 10 Oct 2018 12:57 PM (IST)
अल्पसंख्यक छात्र स्कॉलरशिप के लिए जल्द करें आवेदन, सिर्फ 5 दिन शेष
अल्पसंख्यक छात्र स्कॉलरशिप के लिए जल्द करें आवेदन, सिर्फ 5 दिन शेष
नई दिल्ली, जेएनएन। भारत सरकार के अधीन कार्यरत मिनिस्ट्री ऑफ माइनॉरिटी अफेयर्स की प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम फॉर माइनॉरिटीज 2018-19 के लिए अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, क्रिश्चियन, बौद्ध, जैन व पारसी ) में आने वाले कक्षा पहली से 10वीं तक के छात्र अप्लाई कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप के तहत चयनित कैंडिडेट्स को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस स्कॉलरशिप में 30 प्रतिशत सीट छात्राओं के लिए आरक्षित हैं। योग्यता: कक्षा पहली से 10वीं तक के छात्र, जिन्होंने पिछली कक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों तथा पारिवारिक वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम हो, वे इसके लिए पात्र हैं। कैसे करें आवेदन: इच्छुक छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। धनराशि: कक्षा 6 से 10 के हॉस्टलर व डे स्कॉलर छात्रों को ट्यूशन फीस के रूप में 350 रुपये व एडमिशन फीस के लिए 500 रुपये प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, सभी छात्रों को हॉस्टलर व डे स्कॉलर के आधार पर 100 से 600 रुपये तक का रख-रखाव भत्ता हर शैक्षिक सत्र में 10 माह के लिए मिलेगा। अंतिम तिथि:15 अक्टूबर, 2018
chat bot
आपका साथी