Allahabad University Result 2020: लॉ पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा के नतीजे जारी, aupravesh2020.com पर ऐसे करें चेक

Allahabad University Result 2020 विश्वविद्यालय ने एलएलबी बीएएलएलबी और एलएलएम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं में हिस्सा लिया था वे aupravesh2020.com पर विजिट कर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 02:09 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 02:09 PM (IST)
Allahabad University Result 2020: लॉ पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा के नतीजे जारी, aupravesh2020.com पर ऐसे करें चेक
ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल का उपयोग करके चेक कर सकते हैं रिजल्ट

Allahabad University Result 2020: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की लॉ प्रवेश परीक्षा 2020 में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। विश्वविद्यालय ने एलएलबी, बीएएलएलबी और एलएलएम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं में हिस्सा लिया था, वे aupravesh2020.com पर विजिट कर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।

इन स्टेप से चेक करें रिजल्ट 

रिजल्ट चेक करने के लिए, उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, Aupravesh2020.com पर जाएं। अब होमपेज पर दिए गए बॉक्स में कोर्स सेलेक्ट कर प्रोसीड करें। अब एक नया पेज ओपन होगा। यहां उम्मीदवार अपनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें। अब आपका रिजल्ट सामने स्क्रीन पर होगा। उम्मीदवार इसमें दिए गए विवरण को चेक करें। यदि आवश्यकता हो तो इसे डाउनलोड कर लें व आगे उपयोग के लिए हार्ड कॉपी निकाल कर रखें।

बता दें कि इन परीक्षाओं का आयोजन 27 सितंबर और 28 सितंबर, 2020 को किया गया था। अब रिजल्ट जारी हो जाने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा रैंकिंग के क्रम में उम्मीदवारों के नाम के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। मेरिट लिस्ट का उपयोग उम्मीदवारों की काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए किया जाएगा। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, केवल वे उम्मीदवार जो न्यूनतम अर्हता को प्राप्त करते हैं, वे मेरिट सूची में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। विस्तृत जानकारी के लिए, उम्मीदवार इलाहाबाद विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

बता दें कि एलएलबी के परिणामों में बेटियों का दबदबा रहा। एलएलबी में बांदा के डीएम कॉलोनी में रहने वाली जागृति गुप्ता और चंदौली के वीडीए कॉलोनी की मोनिका सिंह ने सामान्य वर्ग में टॉप किया है। दोनों को 230 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं, बीएएलएलबी में मीरजापुर के जोपा निवासी शिवांशु यादव ने 222.6 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा, एलएलएम में झांसी के साकिन निवासी नरेश प्रजापति ने 222.6 अंक हासिल कर टॉप 1 में अपनी जगह बनाई है। 

chat bot
आपका साथी