इंडियाना विवि व आइआइएम लखनऊ के बीच करार

अमेरिका का इडियाना युनिवर्सिटी के केली स्कूल आफ बिजनेस ने आइआइएम लखनऊ के साथ गठबंधन कर लिया है। इस गठबंधन के तहत दोनो सस्थान एक साथ मिलकर व्यापार विश्लेषण और वैश्विक रणनीति विषय मे एक वर्ष का एक सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम पेश करेगे।

By Edited By: Publish:Wed, 09 May 2012 09:35 AM (IST) Updated:Wed, 09 May 2012 10:22 AM (IST)
इंडियाना विवि व आइआइएम लखनऊ के बीच करार

वाशिंगटन। अमेरिका का इंडियाना युनिवर्सिटी के केली स्कूल आफ बिजनेस ने आइआइएम लखनऊ के साथ गठबंधन कर लिया है। इस गठबंधन के तहत दोनों संस्थान एक साथ मिलकर व्यापार विश्लेषण और वैश्विक रणनीति विषय में एक वर्ष का एक सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम पेश करेंगे।

आइआइएम लखनऊ के साथ गठजोड़ करते हुए दो स्नातक स्तर के सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम से छात्रों के लाभान्वित होने की उम्मीद है। एक पाठ्यक्रम आइआइएम लखनऊ में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए है,जबकि दूसरा पाठ्यक्रम कामकाजी पेशेवरों के लिए हैं।

केली स्कूल के डीन डाल स्मिथ ने कहा कि व्यापार विश्लेषण जैसे तेजी से बढ़ रहे क्षेत्र में केली स्कूल को बढ़त हासिल है। आइआइएम लखनऊ की गिनती भारत और दुनिया में बेहतरीन बिजनेस स्कूलों में की जाती है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी