चंदा सबसे ताकतवर महिला उद्यमी

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के देश के दिग्गज बैंक आइसीआइसीआइ की एमडी और सीईओ चंदा कोचर लगातार दूसरे साल देश की ताकतवर महिला उद्यमियों में शीर्ष पर बरकरार रही हैं। अमेरिकी पत्रिका फॉ‌र्च्यून की सूची में उन्हें यह स्थान दिया गया है। भारतीय महिला उद्यमियों पर जारी फॉ‌र्च्यून की सूची में दूसरे नंबर पर टैफे की मल्लिका श्रीनिवासन और तीसरे स्थान पर केपजेमिनी इंडिया की अरुणा जयंती को रखा गया है। इस सूची में देश की 50 सबसे ताकतवर महिलाओं को शामिल किया गया है।

By Edited By: Publish:Thu, 15 Nov 2012 09:27 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2012 10:01 PM (IST)
चंदा सबसे ताकतवर महिला उद्यमी

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के देश के दिग्गज बैंक आइसीआइसीआइ की एमडी और सीईओ चंदा कोचर लगातार दूसरे साल देश की ताकतवर महिला उद्यमियों में शीर्ष पर बरकरार रही हैं। अमेरिकी पत्रिका फॉ‌र्च्यून की सूची में उन्हें यह स्थान दिया गया है। भारतीय महिला उद्यमियों पर जारी फॉ‌र्च्यून की सूची में दूसरे नंबर पर टैफे की मल्लिका श्रीनिवासन और तीसरे स्थान पर केपजेमिनी इंडिया की अरुणा जयंती को रखा गया है। इस सूची में देश की 50 सबसे ताकतवर महिलाओं को शामिल किया गया है।

सूची में छह नई महिलाओं ने पहली बार जगह बनाई है। वहीं 19 के स्थान में सुधार हुआ। 17 महिलाओं का नाम सूची में पिछले साल की तुलना में नीचे खिसक गया है। फॉ‌र्च्यून इंडिया के एडिटर दिब्येंद्र नाथ मुखर्जी के मुताबिक इस साल कई आश्चर्य और उलटफेर देखने को मिले हैं। इसके बावजूद एक चीज जो नहीं बदली, वह यह कि घरेलू उद्योग जगत पर महिलाओं का प्रभाव बढ़ रहा है। देश की शीर्ष 10 ताकतवर महिला उद्यमियों में एक्सिस बैंक की एमडी एवं सीईओ शिखा शर्मा, ब्रिटानिया की एमडी विनीता बाली, एचटी मीडिया की चेयरपर्सन शोभना भरतिया का शुमार हैं। अपोलो अस्पताल की एमडी प्रीता रेड्डी, एजीबी पार्टनर्स की सह संस्थापक जिया मोदी, एनएसई की जेएमडी चित्रा रामकृष्णा और क्रिसिल की डायरेक्टर एवं सीईओ रूपा कुदवा भी इसमें शामिल हैं।

सूची में पहली बार जगह बनाने वाली महिलाओं में कोलगेट-पामोलिव इंडिया की एमडी प्रभा परवेश्वरन, मॉर्गन स्टैनले इंडिया इन्वेस्टमेंट बैंकिंग की एमडी आयशा डी सिक्वेरा शामिल हैं। इनके अलावा इंटेल [दक्षिण एशिया] की एमडी [बिक्री एवं मार्केटिंग] देबजानी घोष, डियाजियो इंडिया की प्रमुख अबांती शंकरनारायणन, स्पेंसर स्टुअर्ट की मैनेजिंग पार्टनर अंजली बंसल और टप्परवेयर इंडिया की एमडी आशा गुप्ता भी इन महिलाओं में हैं। फॉ‌र्च्यून के मुताबिक इन महिलाओं को केवल आमदनी के लिहाज से इस सूची में शामिल नहीं किया गया है। बल्कि इन्होंने मेहनत से उद्योग जगत में अपनी प्रतिष्ठिा कमाई और जगह बनाई है। ये वे महिलाएं हैं, जो उद्योग जगत को प्रभावित करती हैं। कृथिगा रेड्डी, नैना लाल किदवई, हर्षबीना झावेरी, अमृता पटेल और कल्पना मोरपारिया ऐसे ही कुछ नाम हैं जो प्रभावी होने की वजह से फॉ‌र्च्यून की इस सूची में शामिल हैं।

कावेरी कलानिधि को सबसे ज्यादा पगार

नई दिल्ली। सन टीवी नेटवर्क की कार्यकारी निदेशक कावेरी कलानिधि देश में सबसे ज्यादा पगार पाने वाली महिला उद्यमी हैं। फॉ‌र्च्यून के मुताबिक इनका सालाना वेतन 57 करोड़ रुपये है। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इसमें भारी कटौती हुई है। फिर भी वह शीर्ष पर बरकरार हैं। वर्ष 2011 में उनका वेतन लगभग 72 करोड़ रुपये था। इस मामले में दूसरे नंबर पर उर्वी ए. पिरामल रही हैं। उनका सालाना वेतन 7.3 करोड़ रुपये है। अपोलो हॉस्पिटल की एमडी प्रीता रेड्डी इस सूची में 6.9 करोड़ रुपये वेतन के साथ तीसरे नंबर पर रहीं। इस साल की सबसे ताकतवर महिला उद्यमी चंदा कोचर वेतन के मामले में 4.24 करोड़ रुपये के पैकेज के साथ आठवें नंबर पर रहीं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी