हिल्सा की कीमत बंगाल में 1000-1500 रुपये

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हिल्सा मछली कीमत 1,000 रुपये से 1,500 रुपये तक पहुंच गई है। राज्य के एक मंत्री ने कहा कि मानसून के सामान्य से कम रहने और आयात घटने के कारण कीमत और बढ़ सकती है। पश्चिम बंगाल के मत्स्य मंत्री अबु हेना ने कहा कि बाहरी और आंतरिक स्त्रोतों से आपूर्ति घटने के कारण मछली की कीमत बढ़ी है।

By Edited By: Publish:Wed, 08 Aug 2012 06:10 PM (IST) Updated:Wed, 08 Aug 2012 07:17 PM (IST)
हिल्सा की कीमत बंगाल में 1000-1500 रुपये

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हिल्सा मछली कीमत 1,000 रुपये से 1,500 रुपये तक पहुंच गई है। राज्य के एक मंत्री ने कहा कि मानसून के सामान्य से कम रहने और आयात घटने के कारण कीमत और बढ़ सकती है।

पश्चिम बंगाल के मत्स्य मंत्री अबु हेना ने कहा कि बाहरी और आंतरिक स्त्रोतों से आपूर्ति घटने के कारण मछली की कीमत बढ़ी है। रुपये में अवमूल्यन का भी प्रभाव पड़ा है, क्योंकि बांग्लादेश से होने वाले आयात का भुगतान डालर में किया जाता है।

मंत्री ने कहा कि शहर के बाजारों में मछली के आकार के मुताबिक कीमत 1000 रुपये 1500 रुपये के बीच है। बांग्लादेश आम तौर पर जिन मछलियों की आपूर्ति आठ से 12 डॉलर प्रति किलो की दर से करता है, उसकी भी कीमत बढ़ गई है।

मानसून के कम रहने के कारण देश में मछलियों के प्रजनन पर नकारात्मक असर पड़ा है। इसके साथ ही बांग्लादेश द्वारा निर्यात पर पाबंदी लगाए जाने के कारण स्थिति और भी विकट हो गई है।

हेना ने कहा कि इस साल हुगली नदी से 20 हजार टन से भी कम मछली पकड़ी गई है, जबकि पिछले साल का आंकड़ा लगभग 60 हजार टन था। मंत्री ने ईद के बाद हालात में सुधार की संभावना जताई।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी